Nokia 5.3 के बारे में लॉन्च से पहले जानिए कुछ खास स्पेसिफिकेशंस

|

नोकिया कंपनी अपने दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। इन स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के लिए एचएमडी कंपनी 19 मार्च को लंडन में एक इवेंट आयोजित करने जा रही है। नोकिया कंपनी ने कई स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है, जिसमें उनका पहला 5जी फोन भी होगा। नोकिया के पहले 5जी फोन के अलावा भी इस लिस्ट में कुछ खास फोन होंगे जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

Nokia 5.3  के बारे में लॉन्च से पहले जानिए कुछ खास स्पेसिफिकेशंस

नोकिया कंपनी अपने एक पुराने फोन Nokia 5.1 को एक अपग्रेड वर्ज़न के तौर पर Nokia 5.3 लॉन्च करने वाली है। हालांकि आपको बता दें कि मीडिया की पुरानी रिपोर्ट में कहा गया था इस फोन को नोकिया कंपनी Nokia 5.2 के नाम से लॉन्च करने वाली है लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है। अब इस फोन को कंपनी Nokia 5.3 के नाम से लॉन्च करने वाली है।

Nokia 5.3 की लीक बातें

इस फोन के कुछ खास स्पेसिफिकेशंस के बारे में अब पता चला है। इस फोन में कंपनी दो वेरिएंट को पेश करने जा रही है। इसका पहवा वेरिएंट 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। वहीं इसका दूसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि इस फोन का एक 6 जीबी रैम वाला वेरिएंट भी कंपनी बाद में लॉन्च कर सकती है।

यह भी पढ़ें:- Jio के इस प्लान में यूज़र्स को 360 दिनों में मिलेगा 350 जीबी इंटरनेट डेटायह भी पढ़ें:- Jio के इस प्लान में यूज़र्स को 360 दिनों में मिलेगा 350 जीबी इंटरनेट डेटा

इसके अलावा ये फोन एंड्रॉयड 10 पर चलेगा और ये एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा होगा। इसके अलावा इस फोन के लिए दावा किया जा रहा है कि इस फोन में कंपनी 4000 एमएएच की बैटरी भी दे सकती है। इसके अलावा इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में कंपनी 4 रियर कैमरे दे सकती है। इन 4 में से पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल, दूसरा 5 मेगापिक्सल, तीसरा और चौथा कैमरा 8-8 मेगापिक्सल है। इस फोन में कंपनी 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया हुआ है।

डिस्प्ले और प्रोसेसर

इस फोन में कंपनी 6.55 इंच की एचडी डिस्प्ले भी दे सकती है। अब इस फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसके बारे में अभी तक कोई पक्की जानकारी तो नहीं मिली है लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि इस फोन में कंपनी क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 660/665 प्रोसेसर दे सकती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
However, let us tell you that an old media report said that the Nokia company is going to launch this phone in the name of Nokia 5.2, but it is not happening now.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X