Nokia 6.1 का पावरफुल वेरिएंट लॉन्च, जानें लॉन्च ऑफर्स व सभी फीचर्स

|

एचएमडी ग्लोबल ने अपने मिड बजट स्मार्टफोन Nokia 6.1 का दमदार वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। Nokia 6.1 पिछले साल लॉन्च नोकिया 6 (2017) का अपग्रेड वर्जन है। भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में नोकिया 6.1 उर्फ नोकिया 6 (2018) को कंपनी ने 3जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ पहले से मौजूद है।

 

अब एचएमडी ग्लोबल ने इस फोन को 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया है। 4 जीबी रैम के साथ नया नोकिया 6.1 अमेजन इंडिया पर शुरु हो चुकी अमेजन समर सेल में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

 
Nokia 6.1 का पावरफुल वेरिएंट लॉन्च, जानें लॉन्च ऑफर्स व सभी फीचर्स

नोकिया 6.1 की भारत में कीमत की बात करें, तो इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपए है। वहीं नोकिया 6.1 के हाल ही में लॉन्च हुए 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले पावरफुल वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपए है। नोकिया का ये लेटेस्ट स्मार्टफोन Moto X4 को कड़ी टक्कर दे सकता है, जो 4 जीबी रैम और स्नैपड्रेगन 630 SoC के साथ आता है।

नोकिया 6.1 पर लॉन्च ऑफर्स

अमेजनअमेजन

नोकिया 6.1 के सभी फीचर्स

कंपनी के अनुसार इस फोन की बॉडी 6000 सीरीज़ वाले एल्यूमीनियम से तैयार की गई है। फोन में 5.5 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया है, जो (1080x1920) पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। इसका ऑस्पेक्ट रेश्यो 16:9 है। इस फोन की स्क्रीन के साथ गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दी गई है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर रियर साइड में दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए नोकिया 6 (2018) में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है, जो एफ/2.0 अपर्चर से लैस है। इस फोन में लो लाइट फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश भी दिया है।

नोकिया 6.1 का फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, जो फिक्स्ड फोकल सेंसर और अपर्चर एफ/2.0 के साथ आता है। HMD Global ने इस फोन में अपना खास फीचर Bothie भी दिया है. यह फीचर फोन के फ्रंट और रियर दोनों साइड कैमरा पर है। नोकिया 6 (2018) में 8 कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर दिया है। इस फोन को भारत में 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।

Instagram tricks : इंस्टाग्राम अकाउंट से कैसे हाईड करें टैग की हुई फोटोज?

नोकिया 6.1 में इंटरनल स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है। ये फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्राइड 8.0 ओरियो पर चलता है। पावर बैकअप के लिए नोकिया 6 (2018) में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी का मानना है कि इस फोन की बैटरी सिंगल चार्ज पर 16 घंटे टॉकटाइम और 507 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देती है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें, तो इसमें 4जी वीओएलटीई सपोर्ट, जीपीएस, ब्लूटूथ, एफएम रेडियो जैसे ऑप्शन दिए हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
HMD Global has made the 4GB of RAM and 64GB of storage variant of the Nokia 6 (2018) or Nokia 6.1 available in the Indian market.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X