भारत में लॉन्च हुआ Nokia 6.1 Plus और Nokia 5.1 प्‍लस

By Devesh
|

HMD Global आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन Nokia 6.1 Plus और Nokia 5.1 प्‍लस लॉन्च कर दिया है। दिल्ली में हुए इवेंट के दौरान इन दोनों फोन को लॉन्च किया गया। एचएमडी ग्लोबल ने आज नई दिल्ली में आयोजित लॉन्च इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट भी भेज दिए थे।

भारत में लॉन्च हुआ Nokia 6.1 Plus और Nokia 5.1 प्‍लस

कंपनी ने पहले कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की थी कि आज लॉन्च इवेंट के दौरान कौन सा स्मार्टफोन लॉन्च होगा, लेकिन अब लॉन्चिंग इवेंट के शुरू होते ही पता चल गया कि आज Nokia 6.1 Plus और Nokia 5.1 Plus को लॉन्च किया जा रहा है। आपको बता दें कि Nokia 6.1 के नाम से नोकिया एक्स6 का ग्लोबल वेरिएंट सबसे पहले हॉन्ग कॉन्ग में लाया गया था।

फ्लिपकार्ट पर मिलेगा Nokia 6.1 Plus

फ्लिपकार्ट पर मिलेगा Nokia 6.1 Plus

Nokia 6.1 Plus की बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉर्मस वेबसाइट Flipkart पर होगी। Flipkart पर हाल ही में एक टीजर जारी किया गया। यह टीजर इस बात का संकेत देता है कि भारत में Nokia 6.1 Plus वेरिएंट के लिए कंपनी ने HMD Global के साथ पार्टनरशिप की है। जिसके बाद आज लॉन्चिंग में कंफर्म हो गया कि यह फोन 30 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।

नए नोकिया फोन के फीचर्स

नए नोकिया फोन के फीचर्स

नोकिया के इस फोन के कुछ ज्यादा फीचर के बारे में तो अभी जानकारी नहीं मिली है लेकिन इसके फीचर्स नोकिया एक्स 6 से काफी मिलते-जुलते हैं। नोकिया का यह एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन डुअल सिम के साथ होगा, जो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा। इस फोन में 5.8 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले होगा, जिसका ऑस्पेक्स रेशियो 19:9 होगा। इसके अलावा इस फोन में डिस्प्ले नॉच भी है और यह 2.5 डी गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ भी आता है। 4 जीबी रैम वाला इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर भी शामिल है।

कैमरा सेटअप

कैमरा सेटअप

अब इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 16+5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसके अलावा फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा इस फोन की फोटोग्राफी को अच्छा बनाने के लिए इसमें एआई फीचर भी दिए गए हैं। इस फोन में 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज है जिसे जरूरत पड़ने पर बढ़ाया जा सकता है।

कनेक्टिविटी फीचर्स

कनेक्टिविटी फीचर्स

अब इस फोन की कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें अन्य स्मार्टफोन की तरह ही 4जी वीओएलटीई समेत वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे तमाम फीचर्स शामिल होंगे। इस फोन के चार्जर के बारे में कहा जा रहा है कि वो 18 वॉट का है, जिसकी वजह से इस फोन की बैटरी 30 मिनट में 50% चार्ज हो जाएगा।

Nokia 5.1 की बात

Nokia 5.1 की बात

वहीं नोकिया 5.1 के फीचर्स की बात करें तो दोनों फोन के लगभग सभी फीचर्स मिलते जुलते ही है। इस फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर सेंसर और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में भी नोच डिजाइन दिया गया है। वहीं इस फोन को भी ग्राहक नोकिया.कॉम और फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे लेकिन इस फोन के कीमत की घोषणा अभी नहीं की गई है। इस फोन की बिक्री सितंबर महीने से शुरू होगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Nokia 6.1 plus launched today check out new nokia 6.1 plus price, features and other details.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X