लिस्टिंग में सामने आया Nokia 6.1 Plus का नाम

|

एचएमडी ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट में अपनी दावेदारी बढ़ाने के लिए लगातार स्मार्टफोन पेश कर रही है। अब कंपनी जल्द ही Nokia 6.1 Plus हैंडसेट लॉन्च कर सकती है। ये फोन नोकिया 6.1 का अपग्रेड वर्जन कहा जा रहा है। इससे पहले सुनने में आ रहा था कि कंपनी Nokia 5.1 Plus पर काम कर रही है। हालांकि लिस्टिंग के बाद कंफर्म हो गया है कि एचएमडी ग्लोबल का अगला हैंडसेट नोकिया 6.1 उर्फ नोकिया 6 (2018) का अपग्रेड वर्जन होगा, जिसे कंपनी ने इस साल MWC 2018 इवेंट में पेश किया था।

लिस्टिंग में सामने आया Nokia 6.1 Plus का नाम

कहा जा रहा है कि नोकिया 6.1 प्लस पिछले साल चाइन में लॉन्च नोकिया X6 का इंटरनेशनल वर्जन भी हो सकता है। लिस्टिंग में सामने आया है कि ये स्मार्टफोन ARCore आउट ऑफ द बॉक्स सपोर्ट के साथ आएगा। ARCore सपोर्ट के साथ आने वाले स्मार्टफोन में नोकिया 6.1, नोकिया 7 प्लस और नोकिया 8 सिरोको फोन शामिल है।

लिस्टिंग में सामने आया Nokia 6.1 Plus का नाम

नोकिया 6.1 प्लस के फीचर्स फिलहाल सामने नहीं आए हैं, लेकिन कहा जा रहा है कि कंपनी जल्द ही Nokia 5.1 Plus या Nokia X5 लॉन्च कर सकती है। इस फोन के फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 5.86 इंच का डिसप्ले होगा। इस फोन का डिसप्ले नोच के साथ आएगा।

नोकिया 5.1 प्लस के स्क्रीन का ऑस्पेक्ट रेश्यो 19:9 होगा। फोन में 2.0 गिगाहर्ट्ज प्रोसेसर होगा। ये स्मार्टफोन 3GB/4GB/6GB रैम वेरिएंट और 64GB स्टोरेज में आएगा। फोन में फोटोग्राफी के लिए में 13MP का प्रायमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा होगा।

फोन में 3000mAh की बैटरी होगी। कहा जा रहा है कि एचएमडी ग्लोबल इस स्मार्टफोन को Nokia X5 नाम से लॉन्च कर सकती है। फिलहाल कंपनी की तरफ से नोकिया 6.1 प्लस या नोकिया X5 के लॉन्च के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। नोकिया के फैन्स को इन दोनों स्मार्टफोन के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Nokia 6.1 Plus Smartphone Listed on Official ARCore Website.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X