Nokia 6 (2018) की सेल शुरू, 2000 रुपए कैशबैक और कई ऑफर्स

|

HMD ग्लोबल ने इसी हफ्ते भारत में अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Nokia 6 (2018) भारत में लॉन्च किया था। कंपनी ने इस फोन को प्रीमियम फीचर्स के साथ पेश किया है।

आज, शुक्रवार से इस फोन की बिक्री शुरू भारत में शुरू हो गई है। इस फोन को ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन प्लेटफॉर्म से भी खऱीदा जा सकता है।

नोकिया 6 (2018) को कंपनी की ऑफिशियल साइट के अलावा देशभर में मौजूद ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है।

Nokia 6 (2018) की सेल शुरू, 2000 रुपए कैशबैक और कई ऑफर्स

इस फोन की बिक्री पर कंपनी कई शानदार ऑफर्स दे रही है। आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और इसपर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में।

Nokia 6 (2018) की कीमत-

नोकिया 6 (2018) भारत में सिर्फ एक ही वेरिएंट में पेश हुआ है, जो 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। कीमत की बात करें, तो ये 16,999 रुपए में लॉन्च हुआ है। ये फोन मिड प्राइस कैटेगिरी में आने वाले फोन को टक्कर देगा। ऑफर्स की बात करें, तो इस फोन को खरीदने पर टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल 2000 रुपए कैशबैक दे रही है। इसके अलावा इसके यूजर्स 31 दिसंबर 2018 तक एयरटेल टीवी ऐप का इस्तेमाल फ्री में कर सकेंगे।

Nokia 6 (2018) पर ऑफर्स-

Nokia 6 (2018) खरीदने वाले ग्राहकों को एयरटेल की ओर से 2,000 रुपये कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा 31 दिसंबर तक एयरटेल टीवी ऐप का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा। इसके अलावा इस फोन को खरीदने पर यूजर्स को फोन पर 12 महीने का एक्सीडेंटल बीमा भी मिलेगा। बजाज फायनेंस और होम क्रेडिट से इस फोन को जीरो कोस्ट ऑन ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है। इसके अलावा 31 मई तक इस फोन को आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से खरीदने पर 5 परसेंट डिस्काउंट मिलेगा।

Nokia 6 (2018) के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन-

Nokia 6 (2018) की सेल शुरू, 2000 रुपए कैशबैक और कई ऑफर्स

कंपनी के अनुसार इस फोन की बॉडी 6000 सीरीज़ वाले एल्यूमीनियम से तैयार की गई है। फोन में 5.5 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया है, जो (1080x1920) पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। इसका ऑस्पेक्ट रेश्यो 16:9 है। इस फोन की स्क्रीन के साथ गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दी गई है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर रियर साइड में दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए नोकिया 6 (2018) में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है, जो एफ/2.0 अपर्चर से लैस है। इस फोन में लो लाइट फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश भी दिया है। फोन का फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, जो फिक्स्ड फोकल सेंसर और अपर्चर एफ/2.0 के साथ आता है। HMD Global ने इस फोन में अपना खास फीचर Bothie भी दिया है। यह फीचर फोन के फ्रंट और रियर दोनों साइड कैमरा पर है।

नोकिया 6 (2018) में 8 कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर दिया है। इस फोन को भारत में 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। फोन में इंटरनल स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है। ये फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्राइड 8.0 ओरियो पर चलता है।

पावर बैकअप के लिए नोकिया 6 (2018) में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी का मानना है कि इस फोन की बैटरी सिंगल चार्ज पर 16 घंटे टॉकटाइम और 507 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देती है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें, तो इसमें 4जी वीओएलटीई सपोर्ट, जीपीएस, ब्लूटूथ, एफएम रेडियो जैसे ऑप्शन दिए हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Nokia 6 (2018) has been launched in India with 16-megapixel rear camera by HMD Global and from today the phone has gone on sale with offers.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X