शुरू हुई Nokia 6 की सेल, अमेज़न पर उपलब्ध है फोन

By Agrahi
|

नोकिया 6 की सेल शुरू हो चुकी है। इस फोन को अब अमेज़न पर खरीदा जा सकता है। नोकिया 6 सिल्वर और ब्लैक कलर वैरिएंट में उपलब्ध हैं। यह सेल अमेज़न प्राइम और नॉन प्राइम मेंबर्स दोनों के लिए ही ओपन है। जबकि फोन के कॉपर और ब्लू कलर वैरिएंट केवल प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं।

शुरू हुई Nokia 6 की सेल, अमेज़न पर उपलब्ध है फोन

हालाँकि ध्यान देने वाली बात यह है ये सेल केवल यूएस में शुरू हुई है। भारतीय यूज़र्स को इसके लिए अभी थोड़ा इंतजार और करना होगा। कहा जा रहा है कि भारत में नोकिया 6 की सेल अगस्त में शुरू होगी।

कम कीमत और 5000mAh बैटरी के साथ मोटोरोला ई4 प्लस स्मार्टफोन लॉन्चकम कीमत और 5000mAh बैटरी के साथ मोटोरोला ई4 प्लस स्मार्टफोन लॉन्च

वहीं बात नोकिया 5 की करें तो भारत में इसके लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गए हैं। यह फोन भी सेल के लिए अगस्त में हुई उपलब्ध होगा।

श्याओमी रेड्मी 5 के फीचर्स से लेकर कीमत तक लीकश्याओमी रेड्मी 5 के फीचर्स से लेकर कीमत तक लीक

नोकिया 6 स्पेसिफिकेशन
नोकिया का पहला एंड्रायड स्मार्टफोन नोकिया 6, 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आता है । फोन में 2.5डी कर्व ग्लास, और गोरिला प्रोटेक्शन दी गई है । प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 दिया है, इसके साथ फोन में 4जीबी की दमदार रैम है । फोन की इंटरनल मैमोरी 64जीबी की है जिसे 128जीबी औअर बढ़ाया जा सकता है।

हर भारतीय महिला की जरूरत हैं ये ऐप्सहर भारतीय महिला की जरूरत हैं ये ऐप्स

ड्यूरेबल बिल्ड
हाल ही में नोकिया 6 का विडियो सामने आया था जिसमें फोन की मिलिट्री ग्रेड बिल्ड को फोकस किया गया है । साथ ही कहा जा रहा है कि फोन एक्सट्रीम टेम्परेचर जैसे अधिक गर्मी या स्नोफॉल में भी सही रहता है । विडियो में स्मार्टफोन से अखरोट तोड़ते हुए दिखाया गया है ।

 
Best Mobiles in India

English summary
Nokia 6 goes on Sale in US via Amazon. Here is how you can buy this. More details In hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X