भारत में लॉन्च हुए नोकिया 6, नोकिया 5 और नोकिया 3

By Agrahi
|

आख़िरकार इंतजार खत्म हुआ, भारत में नोकिया के तीनों एंड्रायड स्मार्टफोन लॉन्च हो चुके हैं। दिल्ली में एक इवेंट के दौरान इन तीनों स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है। नोकिया 3 की कीमत 9,499 रुपए, नोकिया 5 की कीमत 12,899 रुपए और नोकि 6 की कीमत 14,999 रुपए है।

भारत में लॉन्च हुए नोकिया 6, नोकिया 5 और नोकिया 3

नोकिया के इन स्मार्टफोन की सबसे खास बात है कि भारत में बिकने वाला हर एक नोकिया स्मार्टफोन 'मेक इन इंडिया' प्रोडक्ट होगा।

एचएमडी ग्लोबल ने घोषणा करते हुए बताया कि नोकिया 6 अमेज़न एक्सक्लूसिव होगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन 14 जुलाई से शुरू होंगे। वहीं नोकिया 5 की प्री-बुकिंग ऑफलाइन 7 जुलाई से शुरू होगी। जबकि नोकिया 3 जून 16 से बिक्री के लिए मिलेगा।

नोकिया 5 और नोकिया 3 ऑफलाइन एक्सक्लूसिव होंगे। इन्हें ऑनलाइन उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। हालाँकि यह कहना मुश्किल है कि थर्ड पार्टी के जरिए यह ऑनलाइन मिलेगा या नहीं।

भारत में लॉन्च हुए नोकिया 6, नोकिया 5 और नोकिया 3

नोकिया 6 स्पेसिफिकेशन
नोकिया 6 स्मार्टफोन में 5.5 इंच की 1080पी डिस्प्ले, 2.5डी गोरिला ग्लास कोटिंग के साथ आती है। फोन में स्नैपड्रैगन 435 एसओसी और साथ में 3जीबी रैम है। यह फोन 32जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 16एमपी रियर कैमरा और 8एमपी सेल्फी कैमरा दिया है।

यह स्मार्टफोन एंड्रायड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। यह फोन फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है और इसमें 3000mAh बैटरी दी गई है।

नोकिया 5 स्पेक्स
नोकिया 5 की कीमत 12,899 रुपए है। यह ऑफलाइन स्टोर के जरिए मिलेगा। फोन में 5.2 इंच की एचडी डिस्प्ले है। यह एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। नोकिया 5 में स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और 2जीबी रैम दी गई है। फोन की इंटरनल ममोरी 16जीबी की है। इसका रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और फ्रंट कैमरा 8मेगापिक्सल का है। फोन में 3000 mAh बैटरी दी गई है।

भारत में लॉन्च हुए नोकिया 6, नोकिया 5 और नोकिया 3

नोकिया 3

नोकिया 3 की कीमत 9,499 रुपए है। यह ऑफलाइन स्टोर के जरिए मिलेगा। फोन में 5 इंच की एचडी डिस्प्ले है। यह एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। नोकिया 3 में 1.3GHz क्वाड कोर मीडियाटेक 6737 एसओसी है। फोन की इंटरनल ममोरी 16जीबी की है। इसका रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल का है और फ्रंट कैमरा भी 8 मेगापिक्सल का है। फोन में 2650 mAh बैटरी दी गई है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Nokia 6, Nokia 5 and Nokia 3 launched in India. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X