Nokia 6300 और Nokia 8000: HMD Global के दो लोकप्रिय फोन होंगे रीलॉन्च

|

फिनलैंड की कंपनी HMD Global अपने कुछ पुराने और पॉपुलर फोन को रीलॉन्च करने का प्लान बना रही है। खबरों के मुताबिक कंपनी Nokia 6300 और Nokia 8000 को फिर से पेश कर सकती है। ग़ौरतलब है कि HMD Global ने पहले भी अपने पुराने को रीलॉन्च किया था जिसमें Nokia 3310 और 8810 शामिल थे।

 
Nokia 6300 और Nokia 8000: HMD Global के दो लोकप्रिय फोन होंगे रीलॉन्च

रीलॉन्च होंगे Nokia 6300 और Nokia 8000

कस्टमर्स ने इन दोनों फोन को नए अंदाज में बेहद पसंद किया था। अब Nokia 6300 और Nokia 8000 भी अपने वक्त में काफी पसंद किए जाने वाले फोन थे। इसीलिए अब उम्मीद की जा रही है कि लोगों को अब इन दोनों डिवाइससे का नया अंदाज़ भी बेहद पसंद आएगा। Nokia 8000 सीरीज़ अपने स्लाइड आउट कीपैड कवर की वजह से काफ़ी पसंद की जाती थी।

 

ये हो सकती है खासियत

अब अगर कंपनी Nokia 6300 और Nokia 8000 सीरीज को नए अवतार में पेश करती भी है तो ये फ़ीचर फ़ोन की ही कैटेगरी में होंगे। इनमें KaiOS दिया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक पुराने मॉडल स्वीडिश टेलिकॉम ऑपरेटर Telia की वाई-फाई कॉलिंग को सपोर्ट करने वाली डिवाइसेस की लिस्ट में देखे गए हैं।

हालांकि, Telia की साइट में अब इन फोन की जानकारी नहीं है। लिस्टिंग से संकेत मिलता है कि Nokia 8000 और Nokia 6300 जल्द ही एक नए रूप में लॉन्च हो सकते हैं। यकीनन दोनों की नोकिया हैंडसेट्स 2000 के दशक में नोकिया इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स की यादों को ताज़ा कर देंगे।

WinFuture की एक रिपोर्ट के अनुसार

जर्मन साइट WinFuture की एक रिपोर्ट कहती है कि नोकिया 8000 और नोकिया 6300 के 4जी मॉडल का Telia पर लिस्टेड पाया गया था, जिससे पता चलता है कि पुराने Nokia फोन के 4G एलटीई सपोर्ट के साथ आ सकते हैं। लिस्टिंग में या एचएमडी ग्लोबल द्वारा इनकी किसी अन्य खासियत की जानकारी नहीं दी गई है।

बता दें कि नोकिया 6300 को 2006 में मार्केट में उतारा गया था। जो कि 2-मेगापिक्सल कैमरा और S40 ओएस से लैस था। यह उस समय का बहुत लोकप्रिय फोन था। वहीं, नोकिया 8000, नोकिया 8000 सीरीज़ के किसी भी मॉडल पर आधारित होने की उम्मीद है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Finnish company HMD Global is planning to relaunch some of its old and popular phones. According to the news, the company may reintroduce the Nokia 6300 and Nokia 8000. It is worth mentioning that HMD Global had earlier relaunched its old one which included Nokia 3310 and 8810.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X