Nokia 7.1 स्मार्टफोन सेल के लिए तैयार, जानें कीमत और खासियत

|

HMD ग्लोबल की स्वामित्व वाली कंपनी नोकिया ने अपने कई स्मार्टफोन को बाजार में उतारा है। जो काफी पसंद किए जा रहे हैं। कुछ समय पहले ही कंपनी ने अपना Nokia 7.1 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया था। बता दें, इस डिवाइस को सेल के लिए आज पेश किया जाएगा। Nokia 7.1 स्मार्टफोन की कीमत 19,999 रुपए है। फोन को nokia.com/phones से सेल के दौरान खरीदा जा सकता है। ग्राहक फोन को ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीद सकेंगे। Nokia 7.1 लुक्स में काफी हद तक Nokia 6.1 Plus की तरह दिखता है।

 
Nokia 7.1 स्मार्टफोन सेल के लिए तैयार, जानें कीमत और खासियत

Nokia 7.1 की स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

जैसा हमने आपको ऊपर बताया कि फोन को 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस कीमत के साथ ग्राहको को फोन में 5.84-इंच डिस्प्ले मिलती है। जिसका 2280 x 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन है। साथ ही यह 19:9 एस्पेक्ट रेश्यो के साथ आता है। Nokia 7.1 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 Oreo पर चलता है, जिसे बाद में एंड्रॉयड 9 Pie का अपडेट दिया जाएगा।

 

Nokia 7.1 में octa-core क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 SoC के साथ 3जीबी व 4जीबी रैम और 32जीबी व 64जीबी इंटरनल स्टोरेज को शामिल किया गया है। उतना ही नहीं Nokia 7.1 में स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 400GB तक बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:- Nokia 7.1 ग्लोबली हुआ लॉन्च, जानिए इसके खास फीचर्स और कीमतयह भी पढ़ें:- Nokia 7.1 ग्लोबली हुआ लॉन्च, जानिए इसके खास फीचर्स और कीमत

साथ ही फोटोग्राफी के लिए Nokia 7.1 स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, जो 12-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल सेंसर के साथ आता है। हैंडसेट वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल सेल्फी शूटर के साथ आता है। Nokia 7.1 स्मार्टफोन में 3,060mAh की बैटरी दी गई है।

 
Best Mobiles in India

English summary
In October, the Nokia company launched its Nokia 7.1 smartphone in India. Let us know, this device will be introduced today for sale. Nokia 7.1 smartphone costs Rs 19,999. The phone can be purchased from nokia.com/phones during the sale. Customers will also be able to purchase phones from offline stores.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X