Nokia 7 Plus का रिव्यू: मिड रेंज में दमदार स्मार्टफोन ?

|

स्मार्टफोन की दुनिया में नोकिया ने एक बार फिर वापसी कर ली है। भारतीय बाजार में नोकिया ने अपना नया स्मार्टफोन नोकिया 7 प्लस लॉन्च कर दिया है। यह फोन पिछले साल आए नोकिया 7 का ही नया वर्जन है।

इसकी कीमत 25,999 रुपए तय की गई है। इस फोन के कुछ खास फीचर और इसके फर्स्ट इंप्रेशन के बारे में हम आपको अपने इस आर्टिकल में बताएंगे।

Nokia 7 Plus का रिव्यू: मिड रेंज में दमदार स्मार्टफोन ?

इन फीचर्स को जानने के बाद आप ये तय कर सकेंगे कि 25,999 रुपए खर्च करके आपको नोकिया के इस लेटेस्ट हैंडसेट को खऱीदना आपके लिए बेस्ट डील होगा या नहीं। आइए जानते हैं इस फोन के बारे में सबकुछ।

नोकिया 7 प्लस के सभी खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन:-

नोकिया 7 प्लस के सभी खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन:-

* नोकिया 7 प्लस में 6 इंच का फुल-एचडी प्लस आईपीएस डिसप्ले दिया है।

* इसका डिस्पले जो 1080x2160 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है।

* इसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है।

* इस फोन का स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है।

* कंपनी का दावा है कि इस फोन को 6000 सीरिज एल्यूमिनियम के एक ब्लॉक से बनाया गया है।

* नोकिया 7 प्लस ब्लैक/ कॉपर और व्हाइट/ कॉपर कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

* नोकिया 7 प्लस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया है।

* ये फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ओपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

* इस फोन में इस फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया है।

* इसके इंटरनल स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

* इस फोन के बैक पैनल पर फिंगर प्रिंट सेंसर दिया है।

* नोकिया के इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा दिया है।

* इसका प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है, जो वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा व एफ/1.75 अपर्चर के साथ आता है।

* इसमें 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा अपर्चर एफ/2.6 के साथ आता है।

* लो लाइट फोटोग्राफी के लिए इस फोन का कैमरा डुअल एलईडी फ्लैश के साथ आता है।

* पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3800 एमएएच की बैटरी दी है।

* कंपनी का दावा है कि इस फोन की बैटरी एक बार फुल चार्ज होने के बाद 19 घंटे का टॉक टाइम और 723 घंटे का स्टेंडबाय टाइम देती है।

* कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी के साथ 3.55 मिलीमीटर का हेडफोन जैक दिया गया है।

डिजाइन और डिसप्ले:-

डिजाइन और डिसप्ले:-

नोकिया ने अपने इस नए स्मार्टफोन में अपनी पुरानी पहचान को बनाए रखा है। नोकिया ने अपने फोन की बॉडी को ध्यान में रखते हुए एक सॉलिड नोकिया 7 प्लस तैयार किया है। एलुमिनियम बॉडी से लैस ये फोन काफी ड्यूरेबल है। नोकिया ने फोन के लुक्स पर भी ध्यान दिया है। नोकिया 7 प्लस का लुक मैट बैक और कॉपर फिनिश होने की वजह से काफी स्मार्ट लगता है। फोन पर ग्रिप भी अच्छी बनती है जिससे बड़ा फोन होने के बाद भी ये आसानी से हाथ से फिसलता भी नहीं है। इस फोन की लो लाइट में डिसप्ले की खूबी हमें सबसे बेहतर लगी, क्योंकि इस रेंज वाले दूसरे स्मार्टफोन की डिसप्ले क्वालिटी ऐसी नहीं है। औवरऑल इस फोन का डिसप्ले हमें दूसरी नई कंपनी जैसे सैमसंग सोनी के नए फोन के मुकाबले एवरेज ही लगा।

बढ़िया हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर:-

बढ़िया हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर:-

मिड रेंज वाले इस फोन का हार्डवेयर और सोफ्टवेयर पर्फोमेंस भी शानदार है। यह फोन स्नैपड्रैगन 660 एड्रेनो 512 जीपीयू के साथ आता है। जिसकी वजह से गेमिंग एक्सपीरियंस काफी स्मूद हो जाता है। नोकिया 7 प्लस 4 जीबी रैम के साथ आता है, जिसका साथ देती है 64जीबी इंटरनल स्टोरेज। स्टोरेज को 256जीबी तक एक्सपैंड भी किया जा सकता है।

एंड्रायड 8.1 ओरियो और स्टॉक एंड्रायड जैसे फीचर की वजह से इस फोन में काम करना काफी आसान हो जाता है। ओवरऑल इस फोन में म्यूजिक, वीडियो प्ले जैसे छोटे-मोटे काम करने में तो कोई परेशानी नहीं होती लेकिन कुछ हेवी वर्क जैसे बड़े हेवी गेम को खेलते वक्त इस फोन में समस्या हो सकती है।

कैमरा:-

कैमरा:-

फोन का कैमरा अच्छी लाइटिंग और लो लाइटिंग में भी बेहतरीन फोटो क्लिक करता है। इसके टेलीफोटो लेंस में 2X ऑप्टिकल जूम की क्षमता है। इस फोन में भी नोकिया का सिग्नेचर कैमरा फीचर- बोथी भी दिया गया है जिससे रियर और फ्रंट कैमरा से एक साथ फोटो या वीडियो ले सकते हैं। आईएसओ, शट्र स्पीड और एक्सपोजर जैसी सेंटिंग में अपने हिसाब से सेट करने के लिए प्रो मोड भी है। 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी काफी अच्छा है।

बैटरी:-

बैटरी:-

इस फोन में स्नैपड्रैगन 660 एड्रेनो और 3800mAh बैट्री होने की वजह से इसका बैट्री बैकअप वाकई में काफी मजबूत है। नोकिया 7 प्लस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है और टाइप सी पोर्ट से लैस भी है। कंपनी ने 19 घंटे के टॉकटाइम और 723 घंटे के स्टैंडबाई का दावा भी किया है।

पास या फेल:-

पास या फेल:-

कुल मिलाकर नोकिया 7 प्लस में वो सबकुछ है जो आप एक नोकिया फोन से उम्मीद करते हैं। अगर आप 25,000 के रेंज में कोई स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो नोकिया 7 प्लस आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। आपको निश्चित रूप से इस डिवाइस को खरीदना चाहिए।

 
Best Mobiles in India

English summary
Nokia 7 Plus is being sold at Rs. 26,000 in market and surely a very competent device for a mid-range market.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X