Nokia 8.1 स्मार्टफोन कुछ देर बाद होगा, जानें स्पेसिफिकेशन

|

काफी समय से भारतीय बाजार में नोकिया का नया स्मार्टफोन Nokia 8.1 लॉन्च होने का इंतजार किया जा रहा था। बता दें, सभी के इंतजार का समय समाप्त हो गया है। भारत में आज यानी 10 दिसंबर को Nokia X7 के ग्लोबल वेरिएंट Nokia 8.1 को लॉन्च किया जाएगा।

Nokia 8.1 स्मार्टफोन कुछ देर बाद होगा, जानें स्पेसिफिकेशन

नोकिया ब्रांड की पूरी तरीके से देखभाल करने वाली कंपनी HMD ग्लोबल ने आज नई दिल्ली में एक इवेंट का आयोजन किया है। जहां Nokia 8.1 फोन को लॉन्च किया जाएगा। नई दिल्ली में हो रहे इस इवेंट की शुरुआत आज 5:30PM बजे से होगी। बता दें, Nokia 8.1 स्मार्टफोन को कंपनी ने पिछले हफ्ते दुबई में इसे ग्लोबली पेश किया था।

Nokia 8.1 स्मार्टफोन की कीमत

स्मार्टफोन के कीमत की बात करें तो अपर मिड रेंज स्मार्टफोन Nokia 8.1 की भारत में कीमत 30,000 रुपये के आसपास हो सकती है। हालांकि कंपनी ने इस बात की पूरी तरह से पुष्टि नहीं की है।

Nokia 8.1 स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन

Nokia 8.1 स्मार्टफोन एक एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन है। जो एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है। साथ ही फोन 6.18इंच प्योर डिस्प्ले IPS LED panel के साथ आता है। जिसका रिजॉल्यूशन 2246×1080 pixels और एस्पेक्ट रेश्यो 18.7:9 है। स्मार्टफोन में Qualcomm's Snapdragon 710 SoC के साथ Adreno 616 GPU है। बता दें, फोन 4जीबी रैम/6जीबी रैम के साथ 64जीबी/128जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। कैमरा की बात करें तो, स्मार्टफोन में

ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। जिसका पहला सेंसर 12 मेगापिक्सल है। वहीं, दूसरा सेंसर 13मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में डुअल सिम कार्ड स्लॉट, ब्लूटूथ, 4G LTE के साथ VoLTE, यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल है। वहीं फोन में 18W फास्ट चार्जिंग कैपेबिलिटी भी होगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Today, in India today, the Global Variant Nokia 8.1 will be launched on December 10th. HMD Global, a company that carries out the nokia brand, has organized an event in New Delhi today. Where the Nokia 8.1 phone will be launched. The event, which begins in New Delhi, will start from 5:30 PM today.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X