Nokia 8.2 5G, Nokia 5.2, Nokia 1.3: नोकिया की नई पीढ़ी होगी लॉन्च

|

नोकिया के स्मार्टफोन मैन्युफैक्चर करने वाली फिनलैंड की कंपनी HMD Global मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2020 में कई डिवाइसेस को लॉन्च करने की घोषणा कर सकती है। खबरें आ रही हैं कि Nokia 8.2 5G, Nokia 5.2 और Nokia 1.3 को 24 फरवरी से शुरू होने वाले MWC 2020 में इंट्रोड्यूस किया जाएगा। इन स्मार्टफोन्स के अलावा HMD Global नोकिया 'ऑरिजनल' सीरीज को भी पेश कर सकती है।

जल्द लॉन्च होंगे नोकिया के ये तीन धमाकेदार फोन

बता दें कि पहले खबरें आ रही थी कि कंपनी 25 जनवरी को चाइनीज़ न्यू ईयर के समय पर अपने स्मार्टफोन्स को लॉन्च करेगी लेकिन चीन में बढ़ रहे कोरोनावायरस के खतरे के कारण लॉन्चिंग को पोस्टपोन कर दिया गया है। फिलहाल नोकिया ऑरिजनल सीरीज को तो रीवील नहीं किया गया है लेकिन MWC 2020 में लॉन्च होने वाले तीनों स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स लीक हुई हैं। तो चलिए बताते हैं कि अगले महीने लॉन्च होने वाले तीनों डिवाइसेस में क्या ख़ास होगा...।

Nokia 8.2 5G स्पेसिफिकेशन्स (rumored)

कुछ ही दिनों में लॉन्च होने वाले Nokia 8.2 5G की लीक हुई स्पेसिफिकेशन्स के मुताबिक इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 765 चिपसेट होने की उम्मीद है। साथ ही इसमें पीओएलईडी या एलसीडी पैनल भी दिया जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज होगी। इसके अलावा इसमें एक लिमिटेड एडिशन होने की भी खबरें सामने आ रही है जिसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी/ 256 जीबी स्टोरेज दी जा सकती है।

यह भी पढ़ें:- Nokia कंपनी का फोल्ड होने वाला स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, पढ़िए और जानिएयह भी पढ़ें:- Nokia कंपनी का फोल्ड होने वाला स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, पढ़िए और जानिए

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक इसका कैमरा सेट-अप नोकिया 7.2 जैसा होगा और सेल्फी के लिए 32-मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा को शामिल किया जा सकता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3,500 एमएएच बैटरी होगी।

Nokia 8.2 5G की कीमत को लेकर भी खुलासा किया गया है। बताया जा रहा है कि अपकमिंग स्मार्टफोन को 459 यूरो (लगभग 36,000 रुपये) की कीमत के साथ लॉन्च किया जाएगा।

Nokia 5.2 स्पेसिफिकेशन्स (rumored)

Nokia 8.2 5G की ही तरह Nokia 5.2 को भी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2020 लॉन्च किया जाएगा। इस फोन के 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज ऑप्शन हो सकते हैं। Nokia 5.2 का कैमरा सेट-अप नोकिया 6.2 से सिमिलर होगा। यानि इसमें भी 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 8-मेगापिक्सल का सेकंड्री कैमरा सेंसर हो सकता है।

Nokia 5.2 में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। अगर स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.2-इंच का एलसीडी पैनल दिया जा सकता है। अपकमिंग स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 632 चिपसेट से पावर्ड होने का दावा किया जा रहा है।

इसके अलावा इसमें 3,500 एमएएच की बैटरी यूनिट होगी और नोटिफिकेशन लाइट भी शामिल होने की बात कही जा रही है। वहीं, इसमें कई कलर ऑप्शन भी दिए जाने की उम्मीद है। स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो ये स्मार्टफोन 169 यूरो (लगभग 13,300 रुपये) की शुरुआती कीमत में पेश किया जा सकता है।

Nokia 1.3 स्पेसिफिकेशन्स (rumored)

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2020 में पेश होने वाला Nokia 1.3 एक बेसिक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन होगा। इसमें 3डी नैनो टेक्सचर वाला बैक कवर होगा और लगभग 6-इंच की डिस्प्ले होने की उम्मीद है। खबर है कि नोकिया 1.3 में वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले और मीडियाटेक का चिपसेट शामिल होगा। स्मार्टफोन में 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज ऑप्शन हो सकता है। अगर कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 13-मेगापिक्सल का बैक कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। वहीं, इसकी कीमत 79 यूरो (लगभग 6,200 रुपये) कीमत रखी जा सकती है।

इन स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग के अलावा HMD Global अपने फ्लैगशिप Nokia 9.2 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। नोकिया समेत तमाम कंपनियों के नए स्मार्टफोन के आने और टेक्नोलॉजी दुनिया के सभी ख़बरों से अपडेट रहने के लिए आप हमारे साथ यानि हिंदी गिज़बॉट के साथ जुड़ें रहें। आप हमारे साथ हमारे फेसबुक पेज और हेलो के राइट टिक वाले ऑफिसियल अकाउंट को फॉलो करके भी जुड़ सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Finland company HMD Global, which manufactures Nokia's smartphones, may announce the launch of several devices at the Mobile World Congress 2020. There are reports that Nokia 8.2 5G, Nokia 5.2 and Nokia 1.3 will be introduced at MWC 2020 starting February 24.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X