नोकिया 8 अब अमेज़न पर सेल के लिए उपलब्ध, कब और कैसे खरीदें!

By Agrahi
|

HMD ग्लोबल और नोकिया का फ्लैगशिप स्मार्टफोन नोकिया 8 हाल ही में भारत में लौन्च्किया गया है. इस फोन को अब भारत में भी खरीदा जा सकता है. भारत में फोन अमेज़न इंडिया के जरिए उपलब्ध है, फिलहाल फोन ग्रेट इंडियन से के दौरान मिल रहा है. यह स्मार्टफोन ऑफलाइन रिटेलर्स के जरिए भी सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. इसे क्रोमा, रिलायंस, संगीता मोबाइल्स, पूर्विका जैसे स्टोर्स से खरीदा जा सकता है.

ऑनर ने लॉन्च किया ऑनर 6सी प्रो, जानिए कैसे हैं इसके फीचर्स!ऑनर ने लॉन्च किया ऑनर 6सी प्रो, जानिए कैसे हैं इसके फीचर्स!

नोकिया 8 अब अमेज़न पर सेल के लिए उपलब्ध, कब और कैसे खरीदें!

नोकिया 8 भारत में पॉलिश्ड ब्लू, टेम्पर्ड ब्लू और स्टील कलर वैरिएंट में भारत में मिलेगा. इस फोन का पॉलिश्ड कॉपर वैरिएंट आने में अभी समय और बाकि है. भारत में नोकिया 8 स्मार्टफोन की कीमत 36,999 रुपए रखी गई है. नोकिया 8 पर लॉन्च ऑफर भी उपलब्ध है, जिसमें जियो की ओर से 100जीबी एक्स्ट्रा डाटा भी मिलेगा.

आरकॉम ने पेश किया नया ऑफर, मिलेगा 28जीबी डाटाआरकॉम ने पेश किया नया ऑफर, मिलेगा 28जीबी डाटा

नोकिया 8 के स्पेसिफिकेशन
नोकिया 8 फ्लैगशिप स्मार्टफोन है जो कि यूनीबॉडी डिज़ाइन के साथ आता है, इसमें 6000-सीरीज एलुमिनियम बिल्ट दिया गया है. इस फोन को ग्लॉसी पॉलिश के साथ कॉपर और ब्लू कलर में पेश किया था. यह स्मार्टफोन IP54 रेटेड है, यानी कि यह कंपनी का स्प्लैश प्रूफ फोन है. यह स्मार्टफोन 5.3 इंच के 2K LCD डिस्प्ले के साथ आता है, इसके साथ स्क्रीन पर गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दी गई है.

इस फोन को फिलहाल एंड्रायड 7.1.1 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया गया है, जबकि कंपनी का कहना है कि इसमें एंड्रायड oreo अपडेट भी जल्द ही मिल जाएगा. इसमें 4जी VoLTE सपोर्ट भी दिया गया है, इसके अलावा 3.5mm जैक, यूएसबी टाइप सी आदि ऑप्शन भी है.

नोकिया 8 स्मार्टफोन अन्य हाई स्मार्टफोन की तरह ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 एसओसी प्रोसेसर के साथ आता है. इस फोन में 4जीबी रैम होगी. फोन की इंटरनल मैमोरी 64 जीबी की है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं. यह फोन 3090 mAh बैटरी के साथ आता है साथ ही इसमें क्विक चार्ज 3.0 फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है.

यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जो डूअल रियर कैमरा के साथ आता है, इसमें दो 13 मेगापिक्सल कैमरा RGB और मोनोक्रोम सेंसर्स के साथ आता है. यह कैमरा कार्ल ज़िस के साथ मिलकर बनाया गया है. इस फोन का फ्रंट कैमरा भी 13 मेगापिक्सल का ही है.

Bothie, यह नोकिया का पहला स्मार्टफोन है Bothie फीचर के साथ यूज़र्स रियर और फ्रंट दोनों कैमरा का कंटेंट साथ में कैप्चर कर सकते हैं, इसके साथ ही इस कंटेंट को यूट्यूब और फेसबुक पर भी शेयर कर सकते हैं.

 
Best Mobiles in India

English summary
Nokia 8 is now available in India for sale on Amazon. HMD has also introduced an 8GB ram variant of the phone. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X