Nokia 8 Pro के स्पेक्स लीक, 8GB रैम व 16MP डुअल कैमरा होगा इसमें

|

HMD ग्लोबल ने पिछले महीने हुए मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस टेक शो में अपने स्मार्टफोन की वजह से लोगों का काफी ध्यान खींचा था। इस इवेंट में कंपनी ने यूनिक फोन बनाना स्मार्टफोन से लेकर नोकिया 6 (2018), नोकिया 1 एंड्रॉइड गो स्मार्टफोन, नोकिया 7 प्लस और फ्लैगशिप नोकिया 8 सिरोको से पर्दा उठाया था।

अब कंपनी एक बार फिर नेक्स्ट जनरेशन के स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी में लग गई है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस साल के आखिर तक कुछ और दमदार फोन लॉन्च कर सकती है।

Nokia 8 Pro के स्पेक्स लीक, 8GB रैम व 16MP डुअल कैमरा होगा इसमें

रिपोर्ट्स् के अनुसार, एचएमडी ग्लोबल नोकिया 8 प्रो और नोकिया 9 पर काम कर रही है। नोकिया 9 के बारे में पहले भी कई लीक में जानकारी सामने आ गई है और इस बार नोकिया 8 प्रो के स्पेक्स सामने आ गए हैं। नोकिया 8 प्रो को नोकिया 8 सिरोको का अपग्रेड वर्जन कहा जा रहा है।

स्मार्टफोन में कैसे लगाएं पेन ड्राइव ? स्मार्टफोन में कैसे लगाएं पेन ड्राइव ?

HowToTechNaija नाम की एक ऑनलाइन वेबसाइट पर नोकिया 8 प्रो के सभी स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। इस रिपोर्ट के पब्लिक होने के बाद अंदाज लगाया जा रहा है कि कंपनी नोकिया 8 प्रो को फ्लैगशिप फोन की तरह पेश कर सकती है। इस लीक में फोन के लगभग सभी फीचर्स सामने आ गए हैं।

WhatsApp's new feature, Swtich from voice call to video call

वेबसाइट पर सामने आए फीचर्स के अनुसार, नोकिया 8 प्रो डुअल रियर कैमरा के साथ आएगा, जो 16+16 मेगापिक्सल सेटअप होगा। साथ ही लो लाइट फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल एलईडी फ्लैश होगा। फोन में फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल का होगा, जो फ्लैश के साथ आएगा।

Nokia 8 Pro के स्पेक्स लीक, 8GB रैम व 16MP डुअल कैमरा होगा इसमें

नोकिया 8 प्रो के दूसरे खास फीचर की बात करें, तो इसमें 6GB और 8GB रैम के साथ पेश किया जाएगा। रैम के साथ इस फोन में इंटरनल स्टोरेज दो वेरिएंट में आएगा, जो 64GB और 128GB होगा। प्रोसेसर की बात करें, तो ये फोन क्वालकोम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर पर चलेगा। ये फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा।

क्या सही है बार-बार पासवर्ड बदलना ? क्या सही है बार-बार पासवर्ड बदलना ?

नोकिया 8 प्रो बड़ी स्क्रीन के साथ आएगा। इसमें 6.01-इंच का फुल HD डिस्प्ले होगा, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1080x2160 पिक्सल होगा। ये 8:9 ऑसपेक्ट रेश्यो के साथ आएगा। बड़ी स्क्रीन को पावर देने के लिए कंपनी इस फोन को 4000mAh की बैटरी के साथ पेश करेगी।

ये फोन वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। अन्य कनेक्टिविटी फीचर्स के अलावा ये फोन USB टाइप C पोर्ट के साथ आएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
According to a latest leak, the Nokia 8 Pro will feature 8GB RAM and dual rear camera setup of 16+16 megapixel.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X