Nokia 8000 4G और Nokia 6300 भारत में हुआ रीलॉन्च, कीमत, स्पेसिफिकेशंस और बाकी डीटेल्स

|

नोकिया कंपनी ने अपने पुराने पॉपुलर फोन्स को रिलॉन्च कर दिया है। इन फोन में Nokia 8000 4G और Nokia 6300 4G फीचर फोन शामिल हैं। डिवाइसेस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 210 प्रोसेसर से पॉवर्ड है और इनमें 1,500 एमएएच की रीमूवल बैटरी दी गई है। चलिए इन दोनों फीचर फोन्स की क्या खासियत हैं, आपको बताते हैं।

Nokia 8000 4G, Nokia 6300 4G कीमत

Nokia 8000 4G, Nokia 6300 4G कीमत

नोकिया 8000 4जी फोन को EUR 79 (लगभग 6,900 रुपये) की कीमत के साथ पेश किया गया है। जबकि जबकि Nokia 6300 4G की कीमत EUR 49 (लगभग 4,300 रुपये) रखी गई है। कंपनी ने Nokia 8000 4G फोन में ओनेक्स ब्लैक, ओपल व्हाइट, टोपैज़ ब्लू और सिंट्रिन गोल्ड कलर ऑप्शन्स दिए हैं।

इस फोन के कलर ऑप्शन

इस फोन के कलर ऑप्शन

वहीं नोकिया 6300 4जी आपको सियान ग्रीन, लाइट चारकोल और पाउडर व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा। फिलहाल, फोन की उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है, HMD Global का कहना है कि यह फोन कुछ ही मार्केट्स में उपलब्ध होगा।

Nokia 8000 4G, Nokia 6300 4G स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Nokia 8000 4G, Nokia 6300 4G स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

दोनों फीचर फोन KaiOS पर ऑपरेट होते हैं। फोन में डुअल-सिम (नैनो+नैनो) स्लॉट दिए गए हैं। नोकिया 8000 4जी की डिस्प्ले 2.8 इंच की QVGA डिस्प्ले है, जबकि नोकिया 6300 4जी की डिस्प्ले थोड़ी छोटी है, इसमें 2.4 इंच QVGA डिस्प्ले दी गई है। दोनों ही फोन के डिस्प्ले के नीचे कीपैड को जगह दी गई है, जिसका इस्तेमाल मैसेज करने, इमेल करने व कॉलिंग के लिए कर सकते हैं।

प्रोसेसर और रैम

प्रोसेसर और रैम

फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 210 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। जुगलबंदी के लिए इसमें आपको 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, नोकिया 8000 4जी में रैम 512MB है।

इस फोन का कैमरा सेटअप

इस फोन का कैमरा सेटअप

अगर कैमरा सेटअप की बात करें तो नोकिया 8000 4जी में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है और नोकिया 6300 4जी में VGA रियर कैमरा प्लेस किया गया है। दोनों डिवाइस मे फ्लैश लाइट दी गई है। इसके अलावा, दोनों ही फोन में 1,500 एमएएच की रीमूवल बैटरी मौजूद है।

बैटरी भी होगी दमदार

बैटरी भी होगी दमदार

बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि ये लंबे समय तक चार्ज रहेगी। फोन में माइक्रो यूएसबी और 3.5mm ऑडियो जैक मौजूद है। यह दोनों ही फोन FM रेडियो और A-GPS कनेक्टिविटी के साथ आते हैं। नोकिया 8000 4जी फोन का डायमेंशन 132.2x56.5x12.34mm है और भार 110.2 ग्राम है। नोकिया 6300 4जी का डायमेंशन 131.4x53.0x13.7mm है और भार 104.7 ग्राम।

 
Best Mobiles in India

English summary
Nokia company has relaunched its old popular phones. These phones include Nokia 8000 4G and Nokia 6300 4G feature phones. The devices are powered by Qualcomm Snapdragon 210 processor and have a removable battery of 1,500 mAh. Let us tell you what is the specialty of these two feature phones.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X