गीकबेंच पर नोकिया का नया एंड्रायड स्मार्टफोन, जानिए इसकी खासियत!

By Agrahi
|

नोकिया जल्द ही एंड्रायड स्मार्टफोन से मार्केट में वापसी करने वाला है। कंपनी के आने वाले एंड्रायड फोन लम्बे समय से चर्चा में हैं। अब नोकिया के नए एंड्रायड स्मार्टफोन को एक बेंचमार्क वेबसाइट गीकबेंच लिस्टिंग में देखा गया है। जिसमें इस स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन भी सामने आए हैं। जानकारी के अनुसार हो सकता है कि इस नए एंड्रायड फोन का नाम 5320 हो, इसके अलावा एक अन्य फोन भी यहां देखा गया है जिसका नाम आरएम 1490 हो सकता है।

<strong>बेहद कम कीमत में मोटोरोला ने उतारा मोटो ई3 पॉवर</strong>बेहद कम कीमत में मोटोरोला ने उतारा मोटो ई3 पॉवर

नोकिया के इन दोनों ही नामों के अलावा भी कुछ स्पेसिफिकेश्न्स भी दिए गए हैं। इस लिस्टिंग के अनुसार नोकिया का 5320 स्मार्टफोन एंड्रायड किटकैट 4.4 पर काम करेगा, जो कि थोड़ा अजीब है। किटकैट के बाद एंड्रायड के कई अन्य वर्जन आ चुके हैं। एंड्रायड का लेटेस्ट वर्जन नुगट अभी हाल ही में लॉन्च हुआ है।

चार्जिंग के दौरान फटा वनप्लस वन, बाल बाल बचा शख्सचार्जिंग के दौरान फटा वनप्लस वन, बाल बाल बचा शख्स

चलिए नज़र डालते हैं नोकिया के 5320 और आरएम 1490 के अन्य फीचर्स पर।

हाई एंड चिपसेट

हाई एंड चिपसेट

नोकिया 5320 में 2.27 GHz क्वाड कोर प्रोसेसर दिया है, साथ ही फोन की रैम 2जीबी की बताई गई है। एक ओर जहां फोन में हाई एंड चिपसेट दिया है वहीँ इसकी रैम उस हिसाब से काफी कम है। हालांकि हो सकता है कि फोन कि रैम भी अधिक हो, यह लिस्टिंग फाइनल रिपोर्ट नहीं है।

एंड्रायड किटकैट

एंड्रायड किटकैट

इस लिस्टिंग के अनुसार कुछ अजीब है इस स्मार्टफोन में दिया ऑपरेटिंग ऑपरेटिंग सिस्टम, एंड्रायड किटकैट जो कि काफी पुराना है।

नोकिया आरएम 1490
 

नोकिया आरएम 1490

वहीँ नोकिया आरएम 1490 में 500MHz, सिंगल कोर एएमडी ए8 5545 एम चिपसेट प्रोसेसर है। फोन की रैम भी 2 जीबी की बताई गई है।

ऑपरेटिंग सिस्टम

ऑपरेटिंग सिस्टम

लिस्टिंग में बताया गया है कि नोकिया आरएम 1490 भी ऑपरेटिंग सिस्टम किटकैट 4.4 पर काम करता है।

हो सकते हैं बदलाव!

हो सकते हैं बदलाव!

लिस्टिंग में दी गई जानकारी जरुरी नहीं कि सही हो, हो सकता है कि इन स्मार्टफोन में काफी कुछ बदलाव हों।

 
Best Mobiles in India

English summary
Nokia android smartphone spotted on Geekbench listing. Listing shows some specifications of smartphone, have a look.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X