भविष्‍य का स्‍मार्टफोन "नोकिया फिट"

By Rahul
|

मोटोरोला और सैमसंग के अलावा कई वियरेबल टेक गैजेट बाजार में उपलब्‍ध हैं। गूगल ने भी हाल ही एंड्रायड वियर नाम से नया ओएस खासतौर से वियरेबल गैजेट के लिए लांच किया है जिसमें गूगल नॉओं के अलावा कई दूसरे एंड्रायड फीचर दिए गए हैं वहीं मोटोरोला भी 360 नाम से नई स्‍मार्टवॉच ला रही है कुल मिलाकर वियरेबल गैजेट के क्षेत्र में काफी तेजी से प्रगति हो रही है। हाल ही में नोकिया फिट फोन का भी एक नया कांसेप्‍ट ट्रेंड में आया है जिसमें नोकिया रिंग नाम की का गैजेट दिखाया गया है इस रिंग को पहनने के बाद यूजर को नोटिफिकेशन, इंकमिंग कॉल, लाइक मैसेज।

 

नोकिया फिट का कांसेप्‍ट Issam Trabelsi ने डिज़ाइन किया है। कांसेप्‍ट में नोकिया फिट रिंग सॉफ्ट सिलिकॉन फ्लेक्‍सिबल रबर की बनी हुई है। इसमें कॉलिंग फीचर है अलावा फिटनेस ट्रेकर और कई दूसर फीचर दिए गए हैं। आईए बात करते हैं इसमें दिए गए कुछ फीचरों के बारे में,

Nokia Fit Concept

Nokia Fit Concept

नोकिया फिट कांसेप्‍ट रिंग को बीच की उंगली में पहल कर कॉल भी रिसीव की जा सकती है।

Nokia Fit Concept

Nokia Fit Concept

नोकिया फिट कांसेप्‍ट की डिज़ाइन काफी फ्लेक्‍सिबल है यानी आप किसी भी उंगली में इसे पहन सकते हैं।

Nokia Fit Concept

Nokia Fit Concept

नोकिया फिट कांसेप्‍ट रिंग पूरी तरह से वॉटरप्रूफ है यानी इसमें धूल मिट्टी का कोई असर नहीं होता।

Nokia Fit Concept
 

Nokia Fit Concept

इसमें कई हेल्‍थ फीचर दिए गए है जो रोजमर्रा के लाइफ को और आसान बनाते हैं।

 

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X