26 फरवरी को लॉन्च होगा नोकिया का पहला एंड्रायड स्मार्टफोन नोकिया 6

26 फरवरी को नोकिया अपना पहला स्मार्टफोन चाइना में लॉन्च करने जा रहा है।

By Agrahi
|

नोकिया अपने पहले एंड्रायड स्मार्टफोन नोकिया 6 को चाइना में लॉन्च करने जा रहा है। यह लॉन्च 26 फरवरी को आयोजित हो सकती है।

 

आ गया व्हाट्सएप का नया फीचर, यूज़र्स को होगा बड़ा फायदाआ गया व्हाट्सएप का नया फीचर, यूज़र्स को होगा बड़ा फायदा

दरअसल कंपनी ने एक टीज़र विडियो रिलीज़ करते हुए इस बात की जानकारी दी है। इस टीज़र में कहा गया है,'तैयार हो जाइए! नोकिया 6 चाइना में आ रहा है, अधिक घोषणाएं फरवरी 26 को, तारीख को सेव कर लें।

 
26 फरवरी को लॉन्च होगा नोकिया का पहला एंड्रायड स्मार्टफोन नोकिया 6

पिछले साल नोकिया ने एक घोषणा की थी जिसमें बताया गया कि नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन और टैबलेट अब एचएमडी ग्लोबल बनाएगी।

तो क्या आपकी नींद भी ख़राब कर रहे हैं स्मार्टफोन?तो क्या आपकी नींद भी ख़राब कर रहे हैं स्मार्टफोन?

नोकिया 6 में 5.5 इंच की फुल एचडी रेज्‍यूलूशन वाली स्‍क्रीन दी गई है जिसमें 2.5डी गोरिल्‍ला ग्‍लास लगा हुआ है साथ में एक पोलराइज़ लेयर भी लगी हुई है जिसस सूरज की रोशनी में भी स्‍क्रीन में आराम से देखा जा सकता है। फोन में लेटेस्‍ट जनरेशन वाला क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर लगा हुआ है साथ में एक्‍स6 एलटीई मॉडम जो न सिर्फ फोन की बैटरी बचाता है बल्‍कि फास्‍ट ग्राफिकल परफार्मेंस भी देता है।

26 फरवरी को लॉन्च होगा नोकिया का पहला एंड्रायड स्मार्टफोन नोकिया 6

नोकिया 6 में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्‍टोरेज ऑप्‍शन दिया गया है, फोन में लेटेस्‍ट वर्जन का एंड्रायड नगट दिया गया है जिसमें इंटरनटेनमेंट फीचर के अलावा कई दूसरे फीचर मिलते है। नोकिया 6 में बेहतर साउंड क्‍वालिटी के लिए ड्युल एंप्‍लीफायर लगे हुए है जो 6 डीबी तक लाउड साउंड क्‍वालिटी देते है।

Best Mobiles in India

English summary
Nokia is going to launch its first android smartphone nokia 6. Read more in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X