नोकिया ने लांच किए कम दाम में नए आशा सीरीज फोन

|

कुछ देर पहले नोकिया ने अपने अबूधाबी ईवेंट के दौरान आशा सीरीज के तहत नए अपग्रेड फोन लांच किए है। माइक्रोसॉफ्ट डील के बाद ये नोकिया का पहला लांच है जिसमें नए हैंडसेट लांच किए गए हैं। नोकिया आशा 500, आशा 503 और आशा 502 के अलावा नोकिया ने लूमिया 1520 और लूमिया 1320 को भी ईवेंट में पेश किया। नोकिया लूमिया 1520 में अब तक की सबसे बड़ी 6 इंच की स्‍क्रीन दी गई है, इसकी कीमत 50200 रुपए के करीब हो सकती है। आईए जानते हैं नोकिया द्वारा लांच किए गए दूसरे हैंडसेट में दिए गए फीचरों के बारे में,

नोकिया लूमिया 1520

1920x1080 स्‍क्रीन रेज्‍यूलूशन
6 इंच की फुल एचडी स्‍क्रीन
2.2 गीगाहर्ट क्‍वॉड कोर क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन प्रोसेसर
प्‍योर व्‍यू तकनीक
ऑप्‍टिकल इमेज स्‍टेबलाइजेशन
32 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज
7 जीबी क्‍लाउड स्‍टोरेज
नोकिया बीमर फीचर
कीमत- 46,200 रुपए के करीब

नोकिया लूमिया 1320

6 इचं स्‍क्रीन
1280x720 पिक्‍सल रेज्‍यूलूशन
245 पीपीआई डेंसिटी
1.7 इंच गीगाहर्ट ड्युल कोर क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन प्रोसेसर
1 जीबी रैम
8 जीब इंटरनल मैमोरी
64 जीबी मैमोरी कार्ड
7 जीबी क्‍लाउड स्‍टोरेज
5 मेगापिक्‍सल फ्रंट कैमरा
3400 एमएएच बैटरी
कीमत- 21,000 रुपए के करीब

Nokia lumia 1520

Nokia lumia 1520

1920x1080 स्‍क्रीन रेज्‍यूलूशन
6 इंच की फुल एचडी स्‍क्रीन
2.2 गीगाहर्ट क्‍वॉड कोर क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन प्रोसेसर
प्‍योर व्‍यू तकनीक
ऑप्‍टिकल इमेज स्‍टेबलाइजेशन
32 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज
7 जीबी क्‍लाउड स्‍टोरेज
नोकिया बीमर फीचर
कीमत- 46,200 रुपए के करीब

Nokia lumia 1320

Nokia lumia 1320

6 इचं स्‍क्रीन
1280x720 पिक्‍सल रेज्‍यूलूशन
245 पीपीआई डेंसिटी
1.7 इंच गीगाहर्ट ड्युल कोर क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन प्रोसेसर
1 जीबी रैम
8 जीब इंटरनल मैमोरी
64 जीबी मैमोरी कार्ड
7 जीबी क्‍लाउड स्‍टोरेज
5 मेगापिक्‍सल फ्रंट कैमरा
3400 एमएएच बैटरी
कीमत- 21,000 रुपए के करीब

Nokia asha 503, 502, 500

Nokia asha 503, 502, 500

आशा 502 और 503 (5 मेगापिक्‍सल कैमरा)
आशा 500 में (2 मेगापिक्‍सल कैमरा)
आशा 500 में 3जी कनेक्‍टीविटी
आशा 500 में स्‍वाइप फीचर है जिसकी मदद से आप डायरेक्‍ट कैमरा और कई दूसरे फीचर एक्‍सेस कर सकते हैं।
आशा 502 और 503 में ड्युल सिम सपोर्ट

whats app

whats app

नए आशा सीरीज फोन में जल्‍द आप पॉपुलर मैसेजिंग एप्‍लीकेशन वाट्स एप्‍प का इस्‍तेमाल कर सकेंगे।

नोकिया आशा 503, 502, 500

आशा 502 और 503 (5 मेगापिक्‍सल कैमरा)
आशा 500 में (2 मेगापिक्‍सल कैमरा)
आशा 500 में 3जी कनेक्‍टीविटी
आशा 500 में स्‍वाइप फीचर है जिसकी मदद से आप डायरेक्‍ट कैमरा और कई दूसरे फीचर एक्‍सेस कर सकते हैं।
आशा 502 और 503 में ड्युल सिम सपोर्ट

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X