10,199 रुपए में आ गया नोकिया का 5 मेगापिक्‍सल वाला स्‍मार्टफोन

By Rahul
|

नोकिया का नया लूमिया 525 अब आप नोकिया ऑनलाइन स्‍टोर के अलावा दूसरी ऑनलाइन साइटों से भी मंगा सकते हैं। पहले ये विंडो स्‍मार्टफोन केवल नोकिया ऑनलाइन स्‍टोर में उपलब्‍ध था। कंपनी लूमिया 525 को नवंबर में ग्‍लोबली बाजार में उतार देगी। नोकिया का 525 नोकिया ऑनलाइन स्‍टोर में 10,399 रुपए में पहले ही उपलब्‍ध था।

लेकिन फ्लिपकार्ट में 525 की कीमत 10,199 रुपए है ऐसे ही साहोलिक में 9,999 रुपए में लूमिया 525 खरीदा जा सकता है। लूमिया सीरज का एक और स्‍मार्टफोन 510 की कीमत भी काफी कम हो चुकी है। पिछले साल लांच किया गया नोकिया लूमिया 520 बाजार मे इस समय 7,750 रुपए में उपलब्‍ध है।

नोकिया लूमिया 525 में दिए गए फीचर

 स्‍क्रीन

स्‍क्रीन

525 में 4 इंच की डब्‍लूवीजिए आईपीएस एलसीडी स्‍क्रीन दी गई है जो 480x800 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है।

रैम और प्रोसेसर

रैम और प्रोसेसर

नोकिया लूमिया 525 में ड्युल कोर क्‍वॉडकॉम स्‍नैपड्रैगन एस 4 प्रोसेसर दिया गया है साथ में 1 जीबी रैम और 8 जीबी की इंटरनल मैमोरी मौजूद हैं जिसे 64 जीबी तक एक्‍पेंड कर सकते हैं।

कैमरा

कैमरा

लूमिया 525 में 5 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा लगा हुआ है जबकि फोन में फ्रंट कैमरा और फ्लैश सपोर्ट नहीं है। लेकिन यूजर इसमें सिनेमेटोग्राफ, पैनोरमा, बिंग विज़न और दूसरे कई कैमरा ऑप्‍शन का प्रयोग कर सकता है।

बैटरी

बैटरी

लूमिया 525 में 1430 एमएएच बैटरी दी गई है जो एक बार फुल चार्ज होने पर 10.6 घंटे का टॉक टाइम और 14 दिन का स्‍टैंडबॉय टाइम देती है।

कीमत

कीमत

लूमिया 525 नोकिया के ऑनलाइन स्‍टोर में 10,399 रुपए में उपलब्‍ध है जबकि फ्लिपकार्ट में इसकी कीमत 10,199 रुपए है। वहीं साहोलिक से लूमिया 525 को 9,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।

 

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X