नोकिया लूमिया 630 ड्युल: क्‍यों खरीदें माइक्रोसॉफ्ट का ये स्‍मार्टफोन

By Rahul
|

नोकिया का 630 पहला विंडो फोन है जो 8.1 ओएस वर्जन के साथ बाजार में उतारा गया था। इसकी डिज़ाइन और इसमें दिए गए दूसरे फीचरों की वजह से इसे लोगों ने काफी पसंद किया था। नोकिया 630 ड्युल में 4.5 इंच की एफडब्‍लूवीजिए स्‍क्रीन दी गई है जो 480x854 पिक्‍सल रेज्‍यूनूशन सपोर्ट करती है साथ में क्‍लियरब्‍लैक एलसीडी स्‍क्रीन दी गई है।

 

1.2 गीगाहर्ट क्‍वॉड कोर स्‍नैपड्रैगन 400 प्रोसेसर और 512 एमबी रैम के साथ फोन की इंटरनल मैमोरी 8 जीबी है, हालाकि इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट न होने की वजह से मैमोरी नहीं बढाई जा सकती लेकिन इस कीमत में 8 जीबी इंटरनल मैमोरी वाजिब कहीं जा सकती है।

630 के ड्युल के अलावा सिंगल सिम दोनों वर्जनों में उपलब्‍ध है। फोन में 5 मेगापिक्‍सल का रियर ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है जबकि फ्रंट कैमरा नदारद है। नोकिया के अनुसार नोकिया 630 ड्युल में लगी 1830 एमएएच बैटरी को फुलचार्ज करने पर 2जी नेटर्वक में 16.4 घंटे का टॉक टाइम और 300 घंटे का स्‍टैंडबॉय टाइम मिलता है।

1

1

लूमिया 630 में 4.5 इंच की FWVGA एलसीडी स्‍क्रीन दी गई है जो 480x854 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है साथ ही इसमें गोरिल्‍ला ग्‍लास 3 प्रोटेक्‍शन है जो स्‍क्रीन को मजबूत बनाता है।

2

2

लूमिया 630 में 1.2 गीगाहर्ट का क्‍वॉड कोर स्‍नैपड्रैगन 400 प्रोसेसर दिया गया है साथ में 512 एमबी की रैम लगी हुई है।

3

3

630 में 5 मेगापिक्‍सल का रियर ऑटो फोकस कैमरा लगा हुआ है जबकि फ्रंट कैमरा नदारद है।

4
 

4

लूमिया 630 में 1830 एमएएच की बैटरी लगी हुई है जो 25 दिनों का स्‍टैंडबॉय टाइम देती है साथ ही 2 जी में 16.4 घंटे का टॉक टाइम और 3जी में 13.1 घंटे का टॉक टाइम देती है। अगर आप वाईफाई नेटर्वक में इंटरनेट प्रयोग करते हैं तो आपको 9.4 घंटे का बैकप आपको मिलेगा।

5

5

नोकिया 630 के सिंगल सिम और ड्युल सिम वर्जन में 8.1 वर्जन दिया गया है जिसमें एंड्रायड की तरह नोटिफिकेशन बार दिया गया है।

6

6

लूमिया 630 में स्‍वाइप मैसेजिंग दी गई है जिससे फास्‍ट मैसेज टाइप किए जा सकते हैं।

7

7

नोकिया 630 में मिक्‍स रेडियो दिया गया है जिसकी मदद से आप अपने मनपसंद गाने डाउनलोड और सुन सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Let's not beat around the bush for this one and let's cut to the chase for at least once. Give or take, the new Nokia Lumia 630 is an amazing piece of hardware. And yes we know that most of you will still be briging the whole Windows Phone OS issue to the front, but if you are sincerely able to look past that, you will surely be treated to the kind of experience that is the Nokia Lumia 630.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X