नोकिया लूमिया प्‍ले एक्‍स बॉक्‍स कांसेप्‍ट

|

नोकिया एक ऐसा ब्रांड है जो अपनी मजबूती के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है , फिर चाहे 40,000 रुपए का स्‍मार्टफोन लें या फिर 1000 रुपए का फीचर फोन। वहीं दूसरी ओंर एक्‍सबॉक्‍स गेमिंग की दुनिया का सरताज है जिसमें आप रियलिटी गेमिंग का मजा ले सकते हैं जरा सोचिंए अगर ये दोनों एक साथ मिल जाएं तो कैसा स्‍मार्टफोन बनेगा। कांसेप्‍ट डिजाइनर ओनटोनिया लूकास सिलेस्‍‍टीनों डा सिल्‍वा ने एक ऐसा ही नोकिया कासेप्‍ट डिजाइन किया है।

नोकिया लूमिया प्‍ले नाम के इस कांसेप्‍ट स्‍मार्टफोन में गेमिंग और स्‍मार्टफोन के सभी फीचर दिए गए हैं। जैसे इसमें एक्‍सबॉक्‍स 360 का गेमपैड, 3जीबी रैम और 8 कोर प्रोसेसर लगा हुआ है जिससे हाईडेफिनेशन गेम भी इसमें गेमिंग पैड की मदद से खेले जा सकते हैं।

फोन के फीचरों पर नजर डालें तो इसमें एचडी स्‍क्रीन के साथ 1136×640 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट दिया गया है। ओनटोनिया की लूमिया प्‍ले कांसेप्‍ट डिजाइन में 10 मेगापिक्‍सल का रियर और 5 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो आजकल के स्‍मार्टफोन से काफी हट कर है, क्‍योंकि आजकल के स्‍मार्टफोन में फ्रंट कैमरा काफी कम मेगापिक्‍सल का होता है। आईए देखते हैं लूमिया गेम प्‍ले की कुछ कांसेप्‍ट डिजाइन।

Image source- www.yankodesign.com

Nokia Lumia Play concept

Nokia Lumia Play concept

लूमिया प्‍ले में माइक्रोसॉफ्ट एक्‍स बॉक्‍स फीचर के साथ गेम पेड दिया गया है।

Nokia Lumia Play concept

Nokia Lumia Play concept

नोकिया लूमिया प्‍ले में विंडो 8 ओएस दिया गया है।

Nokia Lumia Play concept

Nokia Lumia Play concept

प्‍ले में 3 जीबी रैम और 8 कोर प्रोसेसर लगा हुआ है।

 Nokia Lumia Play concept

Nokia Lumia Play concept

फोन में कॉर्निंग गोरिल्‍ला ग्‍लास के साथ 1136×640 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट दिया गया है।

Nokia Lumia Play concept

Nokia Lumia Play concept

फोन में 5 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा और 10 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा लगा हुआ है।

Nokia Lumia Play concept

Nokia Lumia Play concept

नोकिया लूमिया प्‍ले कांसेप्‍ट

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X