Nokia ने Jio से ली सीख, लॉन्च होगा एंड्रॉयड सिस्टम पर चलने वाला फीचर फोन

|

जियोफोन की सफलता से दूसरी मोबाइल कंपनियां भी सीख ले रही है। जियो कंपनी ने नेटवर्क सेवाओं में धमाल मचाने के बाद एक ऐसा फोन लॉन्च किया, जो है तो फीचर लेकिन काम एंड्रॉयड वाला करता है। अब इसी तरह का एक फोन नोकिया कंपनी भी लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है।

Nokia ने Jio से ली सीख, लॉन्च होगा एंड्रॉयड सिस्टम पर चलने वाला फीचर फोन

मीडिया में आ रही ख़बरों के मुताबिक नोकिया कंपनी एक ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है जो फीचर फोन होने के बावजूद भी एंड्रॉयड का काम करेगा। इसका मतलब नोकिया कंपनी एंड्रॉयड पर काम करने वाला एक फीचर फोन लॉन्च करने जा रही है।

Jio से ली Nokia ने सीख

Jio Phone की सफलता से नोकिया कंपनी सीख ले रही है और वैसा ही एक फोन लॉन्च करके एक नए प्रयोग को आजमाना चाह रही है। हालांकि फीचर फोन के जमाने में तो नोकिया कंपनी ने एक इतिहास रचा है लेकिन एंड्रॉयड के मामले में नोकिया कंपनी कुछ खास कारनामा नहीं कर पाई है। ऐसे में अब कंपनी एंड्रॉयड फीचर फोन लॉन्च करके एक नई शुरुआत करना चाह रही है।

यह भी पढ़ें:- भारत में इन कीमतों में मिलेगा Samsung Galaxy S20 Series, ऑफर्स के साथ शुरू हुई प्री-बुकिंगयह भी पढ़ें:- भारत में इन कीमतों में मिलेगा Samsung Galaxy S20 Series, ऑफर्स के साथ शुरू हुई प्री-बुकिंग

चीन की वेबसाइट TENAA पर फिनलैंड की कंपनी नोकिया का एक नया फीचर फोन Nokia TA-1212 नाम का एक मॉडल स्पॉट किया गया है। चीनी वेबसाइट की एक रिपोर्ट में भी ऐसा कहा गया है कि एचएमडी ग्लोबल कंपनी कुछ समय से एक स्मार्ट फीचर फोन बनाने का काम कर रही है।

कैसा होगा नोकिया एंड्रॉयड फीचर फोन

वेबसाइट से मिली कुछ जानकारियों के मुताबिक इस फोन का वजन 88 ग्राम होगा। ऐसा कहा जा रहा है कि इस फोन का डिजाइन Nokia 220 4G से मिलता-जुलता है। इसके अलावा रिपोर्ट के मुताबिक इस फीचर फोन में 2.4 इंच की डिस्प्ले होने की संभावना है। इसके अलावा कहा जा रहा है कि इस फोन में टच सिस्टम की सुविधा नहीं होगी। ये फोन पूरी तरह से जियो फोन की तरह ही कीपैड वाले डिजाइन का होगा।

नोकिया के एंड्रॉयड पर चलने वाले स्मार्ट फीचर फोन में कंपनी 8MB या 16 MB रैम दे सकती है। इसके अलावा इस फोन में इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो इसमें कंपनी 24 MB की इंटरनल स्टोरेज क्षमता दे सकती है। इसके अलावा इस फोन में माइक्रो एसडी कार्ड की सुविधा भी होगी। इस फोन में 1,200 एमएएच की बैटरी देने का दावा भी किया जा रहा है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Nokia company is learning from the success of Jio Phone and is trying to try a new experiment by launching a similar phone. Although the Nokia company has created a history in the era of feature phones, but in the case of Android, the Nokia company has not been able to do anything special.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X