नोकिया ट्रू वायरलैस ईयरफोन को मिला iFDesign Award 2019, भारत में हुआ लॉन्च

|

नोकिया ट्रू वायरलैस ईयरफोन को iFDesign Award 2019 से सम्मानित किया गया है। इस बात की जानकारी HMD के सोशल मीडिया के ग्लोबल हेड Edoardo Cassina ने ट्विटर के द्वारा शेयर की। नोकिया ट्रू वायरलैस ईयरफोन की कीमत की बात करें तो इसे ग्लोबली 120 euros की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। भारत में इस ईयरबड्स की कीमत 9,999 रुपये है। NPU रिपोर्ट के मुताबिक भारत में इस नोकिया ईयरबड्स को ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।

नोकिया ट्रू वायरलैस ईयरफोन को मिला iFDesign Award 2019, भारत में हुआ लॉन्च

नोकिया ट्रू वायरलैस ईयरफोन स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने अपने वायरलैस ईयरबड्स को केवल ब्लैक कलर वेरिएंट में ही बाजार में उतारा है। इन ईयरबड्स में ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी दी गई है। साथ ही यह ईयरबड IPX4 रेटिड के साथ आते हैं। इन ईयरबड्स को स्वैट और स्पलैश रेसिस्टेंस डिजाइन के साथ तैयार किया गया है। नोकिया की ऑफिशियल वेबसाइट ने दावा किया था कि इन ईयरबड्स को एक बार फुल चार्ज करने पर यह आपको चार घंटे का म्यूजिक प्लेबैक या टॉकटाइम की सुविधा देता है।

जो इसे सबसे बेस्ट बनाता है। इतना ही नहीं इनका स्टैंडबाय टाइम 70 घंटों का है। चार्जिंग केस के साथ ईयरबड्स को 3 से ज्यादा बार चार्ज किया जा सकता है। कंपनी ने अपने ईयरबड्स में LED चार्ज इंडिकेटर को भी पेश किया है। खबर आ रही है कि HMD ने बार्सिलोना में हो रहे MWC 2019 की पूरी तैयारी कर ली है। कंपनी इस इवेंट में Nokia 9 PureView स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। बता दें, कंपनी अपने इस स्मार्टफोन में पेंटा लेंस कैमरा सेटअप को पेश कर सकती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Nokia True Wireless Earphones has been awarded the iFDesign Award 2019. This information was shared by HMD's global head of social media by Edoardo Cassina. Talk about the price of Nokia True Wireless earphones, it was launched with the global price of 120 euros. Its price in India is 9,999 rupees.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X