Nokia 6.1 Plus में कंपनी ने किया सोफ्टवेयर अपडेट, यूजर्स ने की शिकायत

By Devesh
|

HMD ग्लोबल ने हाल ही में भारत में Nokia 6.1 Plus लॉन्च किया था। अभी इस फोन को लॉन्च हुए ज्यादा दिन हुए भी नहीं हैं पर कंपनी ने इस स्मार्टफोन में पहला सोफ्टवेयर अपडेट दे भी दिया। आपको बता दें कि इस डिवाइस को फर्मवेयर अपडेट मिला है। इस अपडेट की वजह से इस स्मार्टफोन के सिस्टम स्टेबिलिटी में सुधार हुआ है।

Nokia 6.1 Plus में कंपनी ने किया सॉफ्टवेयर अपडेट, यूजर्स ने की शिकायत

स्मार्टफोन में इस अपडेट के बाद यूजर्स की शिकायत भी आई है। यूजर्स का कहना है कि इस अपडेट के बाद नॉच को छुपाने वाला ऑप्शन गायब यानि डिसेबल हो गया है। जबकि लॉन्च होने के बाद और इस अपडेट के आने से पहले इस डिवाइस में ऐसा सिस्टम था कि नॉच को छिपाया जा सकता था।

Nokia 6.1 Plus में अपडेट

हालांकि अपडेट होने के बाद Nokia 6.1 Plus का यह नया फीचर उन यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद है जिन्हें नॉच डिजाइन पसंद नहीं है। बहराल, कंपनी ने इस फोन को लॉन्च करते ही सोफ्टवेयर अपडेट दिया, यह एक बड़ी बात है। हालांकि यूजर्स की शिकायत पर कंपनी जल्द सुधार करेगी।

Nokia 6.1 Plus के फीचर्स

इस फोन के कुछ अन्य फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें 5.8 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले होगा, जिसका ऑस्पेक्स रेशियो 19:9 होगा। इसके अलावा इस फोन में डिस्प्ले नॉच भी है और यह 2.5 डी गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ भी आता है। 4 जीबी रैम वाला इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर भी शामिल है।

कैमरा और कनेक्टिविटी

नोकिया का यह एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन डुअल सिम के साथ होगा, जो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा। इसमें 16+5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसके अलावा फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा इस फोन की फोटोग्राफी को अच्छा बनाने के लिए इसमें एआई फीचर भी दिए गए हैं। इस फोन में 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज है जिसे जरूरत पड़ने पर बढ़ाया जा सकता है।

इसके अलावा इसमें 4जी वीओएलटीई समेत वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे तमाम फीचर्स शामिल होंगे। इस फोन के चार्जर के बारे में कहा जा रहा है कि वो 18 वॉट का है, जिसकी वजह से इस फोन की बैटरी 30 मिनट में 50% चार्ज हो जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
HMD Global recently launched Nokia 6.1 Plus in India. Not long after this phone was launched, the company also gave the first software update in this smartphone. Please let you know that this device has received firmware updates. Due to this update, the system stability of this smartphone has improved.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X