Nokia vs Redmi: इन दोनों कंपनियों के लेटेस्ट स्मार्टफोन का अंतर

|

भारत में आज के समय में काफी सारी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां राज कर रही हैं। सभी कंपनियां एक के बाद स्मार्टफोन पेश करके एक दुसरे को चुनौती दे रही हैं। आज यानी 7 मई को HMD Global ने भारत में अपना Nokia 4.2 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह स्मार्टफोन मिडरेंज सेगमेंट के अंदर आता है। वहीं, Nokia 4.2 स्मार्टफोन बाकी चाइनीज स्मार्टफोन कंपनियों को काफी अच्छी खासी टक्कर दे सकता है।

 
Nokia vs Redmi: इन दोनों कंपनियों के लेटेस्ट स्मार्टफोन का अंतर

बता दें, कुछ ही समय पहले Redmi कंपनी ने अपने Redmi Y3 स्मार्टफोन को बाजार में उतारा है। Redmi Y3 स्मार्टफोन भी Nokia 4.2 की तरह मिडरेंज सेगमेंट के अंदर आता है। अगर आप इन दोनों स्मार्टफोन्स में से किसी स्मार्टफोन को खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो हम आपको बताते हैं कि इन दोनों स्मार्टफोन्स में से कौन सा स्मार्टफोन सबसे बेस्ट है।

 

Nokia 4.2 vs Redmi Y3: डिजाइन और डिस्प्ले

Nokia 4.2 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में 5.71-इंच की TFT LCD डिस्प्ले दी गई है। कंपनी ने स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 439 ऑक्टा कोर SoC के साथ पेश किया है, जो 3GB की रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। हालांकि माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इसकी स्टोरेज 400GB तक बढ़ाई जा सकती है। बता दें, Nokia 4.2 को Black और Pink Sand कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।

यह भी पढ़ें:- Xiaomi vs Nokia: भारत के इन दो सबसे भरोसेमंद ब्रांड के नए स्मार्टफोन की तुलनायह भी पढ़ें:- Xiaomi vs Nokia: भारत के इन दो सबसे भरोसेमंद ब्रांड के नए स्मार्टफोन की तुलना

Redmi Y3 स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करें तो स्मार्टफोन 6.26 (15.9cm) इंच की डिस्प्ले के साथ आता है। फोन को डॉट नॉट डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। फोन 19.9HD+ IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है। डिस्प्ले को सिक्योर करने के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्शन दी गई है। इसी के साथ रात में रीडिंग को आसान बनाने के लिए Low Blue Light को शामिल किया गया है। स्मार्टफोन को Aura Prism Design के साथ पेश किया गया है। जिसके चलते फोन के बैक पर 7 लेयर मौजूद है। फोन के बैक में Dynamic Reflection Effect के चलते माइक्रो लाइन दी गई हैं। जो इसे पकड़ने में काफी सरल बनाती हैं। कलर वेरिएंट की बात करें तो फोन को तीन कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। जिसमें Elegent Blue, Bold और Red Prime Black कलर मौजूद है।

Nokia 4.2 vs Redmi Y3: कैमरा सेटअप

Nokia 4.2 स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। इस स्मार्टफोन में 3,000mAh की बैटरी दी गई है।

Redmi Y3 के बैक कैमरा की बात करें तो फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसका प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल के साथ आता है। बैक कैमरा फीचर्स की बात करें तो फोन में AI Scene Detection फीचर दिया गया है। जिसकी मदद से यूजर्स 33 अलग-अलग कैटेगरी को कंट्रोल करके एक बेहतर तस्वीर ले सकते हैं। Redmi Y3 को 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ पेश किया है।

Nokia 4.2 vs Redmi Y3: हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर

Nokia 4.2 स्मार्टफोन के बैक पर फिंगर प्रिंट स्कैनर दिया गया है। स्मार्टफोन डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन के साथ आता है। वहीं, फोन में फेस अनलॉक फीचर भी शामिल हैं। हैंडसेट में 4G VoLTE, Bluetooth 4.2, Wi-Fi 802.11 b/g/n, FM रेडियो और GPS, AGPS, के साथ GLONASS जैसे फीचर भी दिए गए हैं। बता दें, Nokia 4.2 स्टॉक Android 9 Pie आउट ऑफ द बॉक्स पर रन करता है। स्मार्टफोन में 3,000mAh की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें:- Oppo K1 vs Nokia 5.1 Plus vs Xiaomi Mi A2: चुनिए अपना सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोनयह भी पढ़ें:- Oppo K1 vs Nokia 5.1 Plus vs Xiaomi Mi A2: चुनिए अपना सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोन

Redmi Y3 में 4000mAH की बैटरी दी गई है। Redmi Y3 में प्रोसेसर की बात करें तो फोन में Qualcomm Snapdragon 632 मौजूद है। जो Octa-core Kryo प्रोसेसर के साथ आता है। यह काफी फास्ट और पॉवरफुल प्रोसेसर है। फोन में आउट ऑफ द बॉक्स MIUI 10 मौजूद है। जो Android 9 Pie पर चलता है। कंपनी ने अपने Redmi Y3 की क्वालिटी को और भी और भी मजबुत पर ध्यान दिया है। स्मार्टफोन P2i Hydrophobic nano coating के साथ आता है। जो इसे स्पैल्श प्रूफ बनाता है। वहीं, पानी से बचने के लिए फोन के बटन और पोर्ट को वॉटर टाइट सील किया गया है।

Nokia 4.2 vs Redmi Y3: कीमत

Nokia 4.2 को भारत में 10,990 की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन को 14 मई से रिटेल स्टोर Croma, Reliance, Sangeetha, Poorvika, Big C और MyG के माध्यम से खरीदा जा सकेगा।

Redmi Y3 स्मार्टफोन को दो वेरिंएट में लॉन्च किया है। फोन का पहला वेरिएंट 3GB + 32GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। जिसकी कीमत 9,999 रुपये है। वही फोन का दूसरा वेरिएंट 4GB + 64GB स्टोरेज के साथ आता है। जिसकी कीमत 11,999 रुपये हैं। स्मार्टफोन को 30 अप्रैल,2019 से बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। ग्राहक इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट अमेजन, Mi.com और Mi Homes के जरिए खरीद सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Shortly before, Redmi Company launched its Redmi Y3 smartphone in the market. The Redmi Y3 smartphone also comes in midrange segments like Nokia 4.2. If you are considering buying any of these smartphones, then we tell you which of these two smartphones is the best of smartphones.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X