16 मई को लॉन्च हो रहा है Nokia X, ये होंगे फीचर्स

|

एचएमडी ग्लोबल इस साल अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nokia X को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि कंपनी सबसे पहले इस फोन को चीन में लॉन्च करेगी। इस फोन की लॉन्च की जानकारी चीन की माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo ने कंफर्म की है।

खास फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में भी ऐपल आईफोन एक्स की तरह नोच के साथ आएगा। इस फोन में ग्लास बैक पैनल दिया होगा, जो फोन को प्रीमियम लुक देगा। हालांकि रिपोर्ट में ये भी कहा जा रहा है कि इस फोन को चीन में Nokia X6 के नाम से भी लॉन्च किया जा सकता है।

16 मई को लॉन्च हो रहा है Nokia X, ये होंगे फीचर्स

वीबो की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन का लॉन्च इवेंट 16 मई को आयोजित किया जाएगा, जहां कंपनी रैम, प्रोसेसर और स्टोरेज के आधार पर Nokia X को दो वेरिएंट में पेश करेगी। रिपोर्ट की मानें तो कंपनी इस फोन को नोच के साथ लॉन्च करेगी और नोच के साथ आने वाला ये कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा। इसके साथ ही ये फोन एज-टू-एज डिस्प्ले के साथ आएगा।

इस फोन में ग्लास बैक पैनल और 6.2 इंच का एफएचडी प्लस डिसप्ले दिया होगा। कंपनी इस फोन को रैम, प्रोसेसर और स्टोरेज के आधार पर दो वेरिएंट में पेश करेगी। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 636 SoC प्रोसेसर और 6GB रैम दी है। स्टोरेज की बात करें, तो ये 128GB जीबी का होहा। इस फोन में मीडियाटेक हीलिओ Helio P60 SoC प्रोसेसर के साथ 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज होगा।

फिलहाल भारत में इस फोन की उपलब्धता को लेकर कंपनी की तरह से या अन्य रिपोर्ट में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। कीमत की बात करें, तो कंपनी इस फोन को फ्लैगशिप स्मार्टफोन कैटेगिरी में पेश करने जा रही है। यानी इस फोन को कंपनी हाई बजट कैटेगिरी में पेश कर सकती है। कंपनी का पिछला फ्लैगशिप स्मार्टफोन नोकिया 8 सिरोको था, जिसे कंपनी ने भारत में 49,999 रुपए में लॉन्च किया था।

उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस फोन को 55000 रुपए से 60,000 रुपए के बीच की कीमत में लॉन्च कर सकती है। हालांकि इसकी कीमत और फीचर्स की पुष्टि के लिए नोकिया के फैन्स को इस फोन के लॉन्च तक इंतजार करना होगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Nokia X is Launching on May 16 with iPhone X-Like Notch in china.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X