नोकिया एक्‍सएल रिव्‍यू: एंड्रायड ऐप के साथ मिलेगी बेहतरीन कैमरा क्‍वालिटी

|

बाजार में जिस चीज की मांग सबसे ज्‍यादा हो और वहीं चीज आप अपनी दुकान में न रखें तो वहीं हाल होगा जो आज नोकिया का है लेकिन अब नोकिया ने अपनी रणनीति में कई बदलाव किए हैं। जैसे कुछ महिनों पहले नोकिया ने एंड्रायड स्‍मार्टफोन बाजार में उतारे जो उसे एंड्रायड बाजार में दूसरे स्‍मार्टफोन से टक्‍कर लेने में मदद करेंगे। जैसे विंडो स्‍मार्टफोन के लिए नोकिया की लूमिया सीरीज जानी जाती है वैसे ही नोकिया ने अपने एंड्रायड स्‍मार्टफोन को एक्‍स सीरीज के तहत बाजार में उतारा है।

पढ़ें: अमेजन के नए फोन में थियेटर की तरह देख सकेंगे 3डी वीडियो

हाल ही में नोकिया ने एक्‍स एंड्रायड स्‍मार्टफोन बाजार में पेश किया था जो माइक्रोसॉफ्ट के अधिग्रहण करने के बाद कंपनी का सबसे पहला एंड्रायड स्‍मार्टफोन। इंट्री लेवल स्‍मार्टफोन नोकिया ने पिछले महिने विंडो 8.1 के साथ अपना पहला स्‍मार्टफोन 630 भी बाजार में उतारा जिसमें ड्युल सिम के साथ कई दूसरे फीचर दिए गए हैं। लेकिन हमने कई ऐसे लोगों से बात की जो नोकिया के फैन हैं लेकिन विंडो के नहीं ऐसे में अगर वे कोई स्‍मार्टफोन लेना चाहते हैं तो सीधे एंड्रायड की ओंर भागते हैं।

पढ़ें: 9 ऐप जो आपके फीचर फोन को बना देंगी स्‍मार्टफोन

नोकिया ने अपने ऐसे उपभोक्‍ताओं के लिए एक्‍सएल एंड्रायड स्‍मार्टफोन बाजार में पेश किया जिसमें बड़ी स्‍क्रीन के साथ कैमरा और फ्लैश भी दिया गया है। आज हम आपके लिए नोकिया एक्‍सएल का फुल रिव्‍यू लाए हैं ताकि अगर आप इसे खरीदने जा रहे हैं तो उससे पहले इसकी परफार्मेंस और फीचरों को अच्‍छी तरह जान लें।

कीमत- 10431 रुपए

2 मेगापिक्‍सल सेकेंडरी कैमरा
ड्युल स्‍टैंडबॉय सिम
एफएम रेडियो
1 गीगाहर्ट ड्युल कोर प्रोसेसर
फास्‍टलेन फीचर
5 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा
वाईफाई सपोर्ट

 लुक

लुक

नोकिया एक्‍सएल और एक्‍स के लुक में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं, फोन का साइड और फ्रंट देखने में एक ही जैसा है यहां तक की फोन के कलर में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। एक्‍स और एक्‍सएल में सबसे बड़ा अंतर है कैमरा फ्लैश और रियर कैमरा का तो एक्‍स में नहीं दिया गया है। इसके अलावा एक्‍सएल मे 3.5 एमएम जैक फोन के ऊपर बीच में दियागया है। फोन के सामने सिर्फ एक सिंगल कैपेसिटिव टच बटन दी गई है। हालाकि फोन में कोई भी चार्जिंग इंडीकेटर ऑप्‍शन या लाइट नहीं दी गई है लेकिन इसमें ग्‍लांस स्‍क्रीन की मदद से आप फोन का टाइम और नोटीफिकेशन एलर्ट स्‍क्रीन ऑफ होने के बाद भी देख सकते हैं। फोन का बैक कवर खोलने पर सामने की ओंर माइक्रोसिम स्‍लॉट और माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट दिए गए हैं।

फीचर
 

फीचर

एक्‍सएल में क्‍वॉलकॉम का स्‍नैपड्रैगन एस 4 प्रोसेसर और दो साल पहले का ड्युल कोर मॉडल लगा हुआ है जो 1 गीगाहर्ट स्‍पीड से रन करता है। हालाकि फोन में 768 एमबी रैम दी गई है तो नोकिया एक्‍स की 256 एमबी रैम के मुकाबले ज्‍यादा है साथ में 4 जीबी इंटरनल मैमोरी है इसमें से सिर्फ 2 जीबी की यूजर प्रयोग कर सकता है क्‍योंकि बाकी मैमोरी में दूसर सॉफ्टवेयर और एप्‍लीकेशन इंस्‍टॉल रहती है। इसमें आप माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट की मदद से 32 जीबी तक मैमोरी एक्‍पेंड कर सकते हैं।

स्‍क्रीन

स्‍क्रीन

एक्‍सएल में 5 इंच की स्‍क्रीन दी गई है लेकिन इसकी रेज्‍यूलूशन क्‍वालिटी काफी कम है, एक्‍सएल की स्‍क्रीन 800x480 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है जो इस रेंज के स्‍मार्टफोन में सबसे कम है ज्‍यादातर स्‍मार्टफोन में 960x540 से लेकर 1280x720 के बीच रेज्‍यूलूशन क्‍वालिटी होती है।

कनेक्‍टीविटी

कनेक्‍टीविटी

एक्‍सएल में 3जी डेटा कनेक्‍टीविटी दी गई है लेकिन सिर्फ प्राइमरी सिम से ही आप 3जी कनेक्‍टीविटी प्रयोग कर कर सकते हैं हालाकि इसके अलावा फोन में वाईफाई, ब्‍लूटूथ और एसलरोमीटर सेंसर, प्रॉक्‍सिमिटी सेंसर, लाइट सेंसर दिए गए हैं।

कैमरा

कैमरा

एक्‍सएल में दिए गए कैमरे की क्‍वालिटी काफी अच्‍छी है जो लो इंड के स्‍मार्टफोन में इसे अच्‍छा कैमरा स्‍मार्टफोन बनाती है, कैमरे में कांट्रास्‍ट, शॉर्पनेस, आईएसओ, व्‍हाइट बैलेंस, ऑटोमेटिक फेस डिटेक्‍शन, कलर फिल्‍टर जैसे कई फीचर दिए गए हैं। डिफाल्‍ट कैमरे में 1600x1200 रेज्‍यूलूशन की तस्‍वीरें खींच सकते हैं लेकिन इसे आप 2592x1944 तक बढ़ा भी सकते हैं। एक्‍सएल में 5 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा और 2 मेगापिक्‍सल का सेकेंडरी कैमरा लिड लाइट के साथ दिया गया है।

 

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X