TRENDING ON ONEINDIA
-
SP-BSP महागठबंधन में सेंध? ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जयंत चौधरी को दिया ये ऑफर!
-
मैच के समय गुस्से में आकर खिलाड़ियों ने तोड़ी अंपायर की नाक
-
Amazon पर शुरू हुई Mi Days सेल, इन स्मार्टफोन पर मिलेगा खास डिस्काउंट
-
इस तरीके से लगाएं नकली आईलैशेज
-
Kesari: अक्षय कुमार की धमाकेदार फिल्म के नए पोस्टर के साथ हुआ Trailer रिलीज डेट का ऐलान
-
मैच के समय गुस्से में आकर खिलाड़ियों ने तोड़ी अंपायर की नाक
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
Samsung Galaxy S10 स्मार्टफोन का नोटिफाई मी पेज फ्लिपकार्ट पर हुआ लाइव
सैमसंग कंपनी ने अभी कुछ समय पहले ही अपनी M Series को बाजार में उतारा है। यह सीरीज लोगों को काफी पसंद भी आ रही है। अब खबर आ रही है कि सैमसंग कंपनी अपनी Galaxy S10 सीरीज को 20 फरवरी को सैन फ्रांसिस्को में लॉन्च कर सकता है। बताया जा रहा है कि यह लॉन्च इवेंट 11AM PT (लगभग 12.30AM IST, 21 फरवरी) पर बिल ग्राहम सिविक ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा।
लॉन्च से पहले ही कंपनी का स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर दिखाई दे रहा है। बता दें, फ्लिपकार्ट पर इसका नोटिफाई मी का पेज दिखाई दे रहा है। जिससे साफ पता चलता है कि सैमसंग के आने वाले स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट के जरिए बेचा जाएगा। हालांकि कंपनी फोन को ऑफलाइन भी बेचेगी।
Samsung Galaxy S10 कीमत
वैसे तो स्मार्टफोन को लेकर फ्लिपकार्ट पर नोटिफाई मी पेज को शो कर दिया गया है। हालांकि इसमें फोन के बारें में किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गई है। इंटरनेट पर स्मार्टफोन की कीमत को लेकर कई लीक्स सामने आई है। जिससे पता चलता है कि कंपनी स्मार्टफोन को 50,000 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है।
बताया जा रहा है कि फोन को भारत में 6 मार्च को लॉन्च किया जा सकता है। बता दें, ये डिवाइस Galaxy S10e, Galaxy S10 and Galaxy S10+ हो सकते हैं। लीक्स से पता चलता है कि कंपनी Galaxy S10e को 50,000 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च कर सकती हैं। वहीं Galaxy S10 और Galaxy S10+ की कीमत 65,000 रुपये और 75,000 रुपये हो सकती है।
स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन
सैमसंग अपनी इस सीरीज के साथ 5G वेरिएंट को भी लॉन्च कर सकती है। कंपनी इस वेरिएंट को यूएस, यूरोप, चीन और कोरियन मार्केट में लॉन्च कर सकती है। लीक्स के मुताबिक इस सभी डिवाइस का डिजाइन और कैमरा सेटअप अलग-अलग होगा। बताया जा रहा है कि कंपनी फोन को 5.8इंच डिस्प्ले के साथ फ्लैट स्क्रीन और होल पंच डिजाइन के साथ लॉन्च कर सकती है।
वहीं, फोन को 6जीबी रैम, 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। Galaxy S10 की बात करें तो फोन में 6.1-inch कर्व डिस्प्ले दी जा सकती है। जिसमें 6GB / 8GB RAM और 128GB/512GB स्टोरेज का ऑप्शन हो सकता है। वहीं, कंपनी Galaxy S10+ को 6.4इंच कर्व एमोलेड डिस्प्ले की डिस्प्ले के साथ लॉन्च कर सकती है। सैमसंग इस डिवाइस में Exynos 9820 या Qualcomm's Snapdragon 855 चिपसेट को पेश कर सकती है।