अब एयरटेल के प्लान में मिलेगा 75 जीबी इंटरनेट डेटा

|

हर किसी को स्मार्टफोन के साथ एक अच्छे प्लान की जरूरत होती है इसलिए हम सोच समझ कर अपना नेटवर्क चुनते हैं। अगर आप एयरटेल सिम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए यह आर्टिकल काफी मददगार साबित हो सकता है। बता दें भारतीय एयरटेल अपने 499 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान को और भी खास बना रहे हैं जिससे यूजर्स इसका ज्यादा फायदा ले पाएंगे। एयरटेल ने अपने इस प्लान में 87.5 प्रतिशत ज़्यादा डेटा शामिल कर दिया है।

अब एयरटेल के प्लान में मिलेगा 75 जीबी इंटरनेट डेटा

हालांकि एयरटेल कंपनी के पास और भी 399 रुपये, 649 रुपये, 799 रुपये और 1,199 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान है लेकिन एयरटेल का 499 रुपये वाला पोस्टपेड सबसे ज्यादा सेलिंग पोस्टपेड प्लान में से एक है। जिसके चलते इसमें कुछ चीजों को जोड़ा गया है। बता दें, यह प्लान मायप्लान इनफिनिटी सेगमेंट का है। इतना ही नही, टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने कुछ समय पहले ही अपने 649 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में भी बदलाव करते हुए 90 जीबी डेटा शामिल किया है। हालांकि यह प्लान चुनिंदा क्षेत्र में चुनिंदा यूज़र के लिए उपलब्ध है लेकिन आने वाले दिनों में प्लान को और ज्यादा यूज़र के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है।

499 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में जहां पहले यूजर्स महीने में सिर्फ 40 जीबी डेटा का इस्तेमाल कर पाते थे, वहीं अब यूजर्स 75 जीबी डेटा का इस्तेमाल कर पाएंगे। इतना ही नही, टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्लान में हर दिन मुफ्त 100 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा भी मिलेगी। 499 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान अब 500 जीबी तक के डेटा रोलओवर प्लान के साथ आएगा। जिससे आप किसी भी महीने बचा हुआ डेटा अगले महीने रोलओवर कर पाएंगे।

अब 499 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान के साथ अमेज़न प्राइम का एक साल का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसी के साथ- साथ Wynk TV सब्सक्रिप्शन, लाइव टीवी और मूवीज़ के लाइब्रेरी एक्सेस और हैंडसेट डैमेज प्रोटेक्शन का फायदा भी यूज़र्स जम कर उठा सकेंगे।

Vodafone ने हाल ही में अपने रेड पोस्टपेड प्लान को भी अपग्रेड किया था जिसमें प्लान 399 रुपये से लेकर 2,999 रुपये के बीच के हैं। नए प्लान के तहत, यूज़र को 300 जीबी डेटा के साथ Netflix और Amazon का सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा। वहीं 299 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान लॉन्च किया है जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल के साथ 20 जीबी डेटा दिया जा रहा है। रिलांयस जियो के 199 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में हर महीने कुल 25 जीबी डेटा मिलता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Indian Airtel is making a special postpaid plan of Rs 499, which will help users to make the most of it. Airtel has added 87.5 percent more data in this plan. In this plan, where the first users could use only 40 GB of data in a month, now users will get 75 GB data.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X