WhatsApp Stickers: अब बिना थर्ड–पार्टी ऐप के बना पाएंगे व्हाट्सएप पर कस्टम स्टिकर्स

|

WhatsApp ने हाल ही में अपने प्लेटफॉर्म पर दो नए फीचर पेश किए हैं। इन फीचर्स में से पहला फ्लैश कॉल है और यह एंड्रॉइड यूजर्स को एक ओटीपी के बजाय एक स्वचालित कॉल के माध्यम से अपने फोन नंबरों को वेरिफाई करने में सक्षम बनाता है। जबकि दूसरा फीचर मैसेज लेवल रिपोर्टिंग हैं। और अब व्हाट्सएप एक नया फीचर लेकर आया है जिसमें आप बिना थर्ड-पार्टी ऐप के व्हाट्सएप स्टिकर (WhatsApp Stickers) बना पाएंगे।

WhatsApp Stickers: अब बिना थर्ड–पार्टी ऐप के बना पाएंगे व्हाट्सएप पर कस्टम स्टिकर्स

WhatsApp का यह नया फीचर क्या है?

नए फीचर को व्हाट्सएप स्टिकर (WhatsApp Sticker) मेकर कहा जाता है। यह यूजर्स को खुद के कस्टम स्टिकर बनाने में सक्षम बनाता है। अब तक, WhatsApp यूजर्स या तो व्हाट्सएप की स्टिकर लाइब्रेरी से स्टिकर का उपयोग कर सकते थे या वे थर्ड-पार्टी के ऐप से रेडीमेड और कस्टम स्टिकर एक्सपोर्ट कर सकते थे। लेकिन यह फीचर यूजर्स को ऐप के अंदर खुद के स्टिकर्स बनाने में सक्षम बनाता है।

कैसे मिलेगा व्हाट्सएप स्टिकर मेकर (WhatsApp Sticker Maker) फीचर?

व्हाट्सएप स्टिकर मेकर फीचर ने पर्सनल कंप्यूटर के लिए ऐप पर रोल आउट करना शुरू कर दिया है, जिसमें व्हाट्सएप वेब और विंडोज और मैक के लिए व्हाट्सएप का डेस्कटॉप-आधारित ऐप शामिल है।

व्हाट्सएप स्टिकर मेकर (WhatsApp Sticker Maker) अब व्हाट्सएप फॉर वेब पर उपलब्ध है और आने वाले सप्ताह में डेस्कटॉप पर उपलब्ध होगा। गौरतलब है कि व्हाट्सएप यूजर्स को अपने पीसी पर व्हाट्सएप के डेस्कटॉप-आधारित ऐप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना होगा।

WhatsApp के स्टिकर मेकर फीचर का इस्तेमाल कैसे करें?

यहां पर हमने स्टेप बाय स्टेप गाइड दी है जिससे आप खुद के कस्टम व्हाट्सएप स्टिकर बना सकेंगे, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

स्टेप 1: सबसे पहले तो आपको व्हाट्सएप में चैट विंडो को ओपन करनी होगी।

स्टेप 2: इसके बाद अब पेपरक्लिप आइकन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: यहाँ पर आपको स्टिकर का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा।

स्टेप 4: अपना कस्टम स्टिकर बनाने के लिए एक फोटो अपलोड करें।

स्टेप 5: अपनी फ़ोटो को एक स्टिकर में रेखांकित करें और क्रॉप करें।

स्टेप 6: अब इसमें इमोजी, स्टिकर्स और टेक्स्ट डालें। आप स्टिकर में विभिन्न एलिमेंट्स को रोटेट भी कर सकते हैं।

स्टेप 7: एक बार जब आप अपने द्वारा बनाये गए स्टिकर से संतुष्ट हो जाते हैं, तो व्हाट्सएप पर अपने दोस्तों और परिवार के साथ कस्टम मेड स्टिकर शेयर करने के लिए Send बटन पर टैप करें।

 
Best Mobiles in India

English summary
Now, create your own stickers on WhatsApp without Third-Party App

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X