अब इन फोन में नहीं चलेगा फेसबुक और इंस्टाग्राम

|

30 अप्रैल से कुछ फोन में फेसबुक, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम जैसे ऐप नहीं चलेंगे। अगर आप सोशल मीडिया के प्रेमी है तो आपको इस ख़बर से परेशानी हो गई होगी। दरअसल विंडो फोन में 30 अप्रैल से ये ऐप्स नहीं चलेंगे। फेसबुक ने विंडो फोन से अपने कुछ ऐप्स का सपोर्ट हटा लिया है। इस वजह से 30 अप्रैल के बाद से कई विंडो फोन यूजर्स इन ऐप्स का यूज़ नहीं कर पाएंगे।

 
अब इन फोन में नहीं चलेगा फेसबुक और इंस्टाग्राम

आपको बता दें कि विंडो फोन कंपनी माइक्रोसोफ्ट के प्रवक्ता ने खुद भी इस बात की पुष्टि की है। आपको बता दें कि फेसबुक 30 अप्रैल और इंस्टाग्राम 20 अप्रैल से चलने बंद हो जाएंगे। हालांकि व्हाट्सऐप के बारे में अभी तक कोई ऐसी पुख्ता जानकारी नहीं मिली है। व्हाट्सऐप भी फेसबुक कंपनी के अंतर्गत ही आती है लेकिन फिर भी अभी तक विंडो फोन में व्हाट्सऐप के बंद होने की पक्की जानकारी नहीं है।

 

विंडो फोन में फेसबुक बंद

गौर करने वाली बात है कि विंडो फोन प्लेटफॉर्म पहले से बंद हो चुके हैं। अब बनने वाले किसी भी स्मार्टफोन में विंडो ओएस का सपोर्ट नहीं आता है। लिहाजा विंडो फोन बनना काफी पहले से बंद भी हो गए हैं। लिहाजा इस ख़बर पर ज्यादा हैरानी वाली बात भी नहीं है। हालांकि वर्तमान में कितने लोग विंडो फोन का इस्तेमाल करते हैं, जिन्हें इस फैसले का बाद परेशानी होगी, इसका कोई आंकड़ा अभी तक सामने नहीं आया है।

यह भी पढ़ें:- फ्री विंडो सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने वाली दुनिया की 5 बेहतरीन वेबसाइटयह भी पढ़ें:- फ्री विंडो सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने वाली दुनिया की 5 बेहतरीन वेबसाइट

आपको बता दें कि इस ख़बर की जानकारी सबसे पहले WindowsCentral ने दी थी। WindowsCentral ने इस ख़बर के बारे में जानकारी देते हुए कहा था कि 20 अप्रैल से विंडो फोन में इंस्टाग्राम चलना बंद हो जाएगा। इस जानकारी में कहा गया था कि विंडो फोन यूजर्स को इंस्टाग्राम की तरफ से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया था। इस नोटिफिकेशन में कहा गया था कि 20 अप्रैल से उनके डिवाइस में इंस्टाग्राम नहीं चलेगा।

यह भी पढ़ें:- Samsung Galaxy A20 इंडिया में लॉन्च, 12 अप्रैल से होगी बिक्रीयह भी पढ़ें:- Samsung Galaxy A20 इंडिया में लॉन्च, 12 अप्रैल से होगी बिक्री

विंडो यूजर्स को समस्या

हालांकि अब देखना होगा कि पुराने विंडो फोन यूजर्स इस बदलाव के बाद कैसी प्रतिक्रिया देते हैं। आजकल फेसबुक, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया ऐप्स आम लोगों की एक बड़ी जरुरत बन चुका है। ऐसे में विंडो फोन यूजर्स को इस फैसले के बाद तुरंत नया फोन खरीदने की जरूरत पड़ जाएगी। इसमें ऐसा हो सकता है कि कई विंडो फोन यूजर्स को इस बदलाव से परेशानी झेलनी पड़े।

 
Best Mobiles in India

English summary
Some phones will not run such apps like Facebook, Whatsapp and Instagram from April 30th. If you are a lover of social media then you will have trouble with this story. Indeed, in the windows phone, these apps will not run from April 30. Facebook has removed the support of some of its apps from Windows Phone. Let us explain this in detail.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X