अब फ्लिपकार्ट की नई वेबसाइट 2Gud.com पर खरीदे सकेंगे पुराना सामान

|

भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने हाल ही में एक नई वेवसाइट लॉन्च की है, जहां यूजर्स पुराने सामानों को खरीद सकेंगे। कंपनी ने बताया कि इस वेबसाइट के जरिए पुराने सामान को एकदम नया बनाकर बेचा जाएगा।

अब फ्लिपकार्ट की नई वेबसाइट 2Gud.com पर खरीदे सकेंगे पुराना सामान

फ्लिपकार्ट ने लॉन्च की टू गुड

फ्लिपकार्ट ने इस वेबसाइट को टू गुड (2Gud.com) के नाम से लॉन्च किया है। इसका साइट का उद्देश्य है रीफर्बिश्ड सामान जिसका मतलब है कि पुराने सामान को नए कलेवर के साथ पेश करना। वॉलमार्ट अधिकृत फ्लिपकार्ट ने साफ किया है कि टू गुड वेबसाइट के ज़रिए सिर्फ बिना इस्तेमाल, रिटर्न किया हुआ और पूरी तरह चालू हालत वाले प्रोडक्ट्स की ही बिक्री की जाएगी। साइट पर बिकने वाला हर सामान सर्टिफाइड होगा और वहीं, कंपनी के एक्सपर्ट्स इसकी ग्रेडिंग भी करेंगे। कंपनी ने रिफर्बिश्ड सामानों की पांच कैटेगरी बनाई है जिनमें ओके, गुड, वेरी गुड, सुपर्ब और अनबॉक्सड लाइक न्यू शामिल हैं।

कंपनी फिलहाल इस वेबसाइट को पुराने इलेक्ट्रॉनिक सामानों के लिए इस्तेमाल करेगी यानि शुरुआत में टू गुड पर सिर्फ पुराने इलेक्ट्रॉनिक सामानों को ही बेचा जाएगा। कंपनी इस वक्त स्मार्टफोन को नया बनाकर बेच रही है। खास बात यह है कि फ्लिपकार्ट प्रोडक्ट्स की गुणवत्ता का सर्टिफिकेट भी प्रदान करेगी। रीफर्बिश्ड स्मार्टफोन्स खरीदने पर आपको 3 से 12 महीने की वॉरंटी भी दी जा रही है। यहां आपको सामान काफी अच्छी स्थिति में कम दामों पर मिलेगा।

टू गुड पर बिकने वाले प्रोडक्ट्स

जानकारी के मुताबिक इस वक्त कंपनी के स्टोर पर पुराने मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉचेज, टैबलेट, लैपटॉप जैसे प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं। लेकिन कंपनी का कहना है कि आने वाले दिनों में प्रोडक्ट्स का विस्तार किया जाएगा और स्टोर में स्पीकर, पावर बैंक, हेयर ड्रायर, हेयर स्ट्रेटनर, टीवी सेट जैसे 400 से भी अधिक प्रोडक्ट्स को बेचा जाएगा।

80 फीसदी सस्ता सामान

टू गुड से उम्मीद जताई जा रही है कि नए प्रोडक्ट्स की तुलना में इस वेबसाइट पर कस्टमर्स को 80 फीसदी तक सस्ता सामान मिल सकता है। कंपनी के सीईओ कल्याण कृष्णामूर्ति का कहना है कि रीफर्बिश्ड बाज़ार अभी असंगठिन है, लेकिन कंपनी भविष्य में इसे एक व्यवस्थित रुप देना चाहती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि छोटे शहरों से टू गुड पर अच्छा रिस्पांस मिल सकता है, क्योंकि छोटे शहरों में यूजर्स की खरीद क्षमता कम होती है लिहाज़ा उनके लिए ये साइट काफी लाभदायक साबित होगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि टू गुड के आने से ग्राहकों को भरोसेमंद और सस्ते प्रोडक्ट्स मिल सकेंगे। वहीं, कंपनी का अनुमान है कि अगले 5-6 साल में ऐसे रीफर्बिश्ड आइटम की मार्केट 20 अरब डॉलर तक की हो जाएगी।

जल्द आएगी ऐप

बताते चलें कि टू गुड का अभी सिर्फ मोबाइल वेबसाइट ही है यानि अभी आप इसे मोबाइल से ही चला सकते हैं। बाद में इसका डेस्कटॉप वर्जन भी लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा कंपनी इसका ऐप भी जल्द मार्केट में उतारेगी।

गौरतलब है कि हाल ही में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी वॉलमार्ट ने फ्लिपकार्ट की अधिग्रहण किया था, इसके बाद से माना जा रहा है कि फ्लिपकार्ट तेजी से अपना विस्तार कर रही है। इससे पहले भी फ्लिपकार्ट ने अपनी ई-ग्रोसरी स्टोर सुपरमार्ट के नाम से लॉन्च किया था और अब ताजा पोर्टल टू गुड भी इसी विस्तार योजना का हिस्सा है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Flipkart, India's largest e-commerce company, recently launched a new website, where users can purchase old items. The company said that through this website, old goods will be sold by making brand new. Flipkart has named this website to Good (2Gud.com).

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X