40 रुपए में महीनेभर का इंटरनेट और फुल टॉकटाइम!

By Agrahi
|

मुकेश अंबानी ने टेलिकॉम सेक्टर में अपनी जगह बनाने के लिए रिलायंस जियो 4जी पेश किया। लेकिन जियो के ऑफर्स और टैरिफ देखकर लगता है कि कंपनी अपनी जगह के साथ बाकि टेलिकॉम यूज़र्स की छुट्टी करने आई है। रिलायंस जियो 4जी के टैरिफ प्लान काफी शानदार हैं, और ये सभी प्लान अन्य से करीब 25-30 प्रतिशत कम हैं।

रिलायंस जियो सिम जल्‍दी लेना है तो अपनाए ये तरीकारिलायंस जियो सिम जल्‍दी लेना है तो अपनाए ये तरीका

रिलायंस जियो के प्लान सामने आने के बाद से ही अन्य टेलिकॉम कंपनियां भी सस्ते और अधिक डाटा वाले प्लान पेश कर रही हैं। एयरटेल से लेकर आईडिया, बीएसएनएल और वोडाफोन सभी टेलिकॉम कंपनियां नए और बेहतर डाटा प्लान ला रही हैं, जिससे वह अपने यूज़र्स को बांधे रखना चाहती हैं।

इन डाटा प्लान के रेट उड़ा देंगे आईडिया-एयरटेल यूज़र्स के होश!इन डाटा प्लान के रेट उड़ा देंगे आईडिया-एयरटेल यूज़र्स के होश!

अब खबर है कि मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अम्बानी ने भी जियो के इन सस्ते प्लान के जवाब में एक शानदार टैरिफ पेश किया है।

40 रुपए में 1जीबी

40 रुपए में 1जीबी

आरकॉम के इस नए ऑफर में यूज़र्स को 40 रुपए में 1जीबी डाटा मिलेगा, जिसके साथ ही फुल टॉक टाइम भी मिलेगा।

40 रुपए में एक महीने का इंटरनेट

40 रुपए में एक महीने का इंटरनेट

इस ऑफर की वैलिडिटी 28 दिनों की है। जिसका मतलब है कि आप पूरे महीने भर का डाटा प्लान केवल 40 रुपए में पा सकते हैं।

पहले नहीं था फुल टॉक टाइम

पहले नहीं था फुल टॉक टाइम

इससे पहले यूज़र्स को 40 रुपए के रिचार्ज में 32 रुपए मिलते थे। जो कि अब फुल टॉक टाइम के साथ आएगा।

प्रीपेड जीएसएम

प्रीपेड जीएसएम

आरकॉम का यह नया टैरिफ प्रीपेड जीएसएम सब्सक्राइबर्स के लिए है। यह टैरिफ उन लोगों के लिए अच्छा है जो कम इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं।

अतिरिक्त टॉक टाइम की वैलिडिटी 10 दिन

अतिरिक्त टॉक टाइम की वैलिडिटी 10 दिन

आपको बता दें कि इस प्लान के तहत मिलने वाला अतिरिक्त 8 रुपए का टॉकटाइम यूज़र्स को 10 दिनों में खत्म करना होगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Now get 1GB data and full talk time at just rs 40. Do you have this network?

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X