अब इंडिया में चलेगी 496 किमी. प्रति घंटे रफ्तार वाली हाइपरलूप टेक्नोलॉजी की ट्रेन

|

मुंबई और पुणे के बीच में सफर करने वाले यात्रियों के लिए जल्द ही काफी खुशियों भरी यात्रा करने वाले दिन आने वाले हैं। अभी तक किसी को मुंबई से पुणे के बीच में यात्रा करनी होती है तो उसे कम से कम साढ़े तीन घंटे का टाइम लगता है। हालांकि मुंबई और पुणे के बीच का सफर सिर्फ 23 मिनट में पूरा किया जा सकेगा। इस तेज तर्रार सफर के लिए महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को एक नए प्रोजेक्ट का ऐलान किया है, जो आधुनिक तकनीकों से लैस है।

अब इंडिया में चलेगी 496 किमी. प्रति घंटे रफ्तार वाली हाइपरलूप टेक्नोलॉजी की ट्रेन

इस टेक्नोलॉजी का नाम हाइपरलूप टेक्नोलॉजी है। इस टेक्नोलॉजी की मदद से मुंबई और पुणे के बीच एक अल्ट्रा फास्ट हाइपरलूप बनाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के लिए महाराष्ट्र के फ़डणवीस सरकार ने बुधवार को हरी झंडी दिखाई है। इस प्रस्ताव के लिए बुधवार को मुंबई के कार्यालय से एक बयान जारी किया गया। इस बयान में राज्य की कैबिनेट की तरफ से हाइपरलूप टेक्नोलॉजी और डीपी वर्ल्ड एफज़ेडई का एक संयुक्त कंज़ॉर्टियम बनाने की अनुमति दी गई है।

सिर्फ 23 मिनट में मुंबई से पुणे

आप सोच रह होंगे कि ये कौनसी ट्रेन होगी, कैसी होगी, इसकी स्पीड कितनी होगी। हम आपको बता दें कि अल्ट्रा फास्ट हाइपरलूप ट्रेन की स्पीड 496 किमी प्रति घंटा होगी। ये ट्रेन मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स से चलेगी और पुणे के वाकड़ तक जाएगी, जिसकी दूरी करीब 117 किमी है। इस दूरी को तय करने के लिए हाइपरलूप ट्रेन को करीब 23 मिनट का वक्त लगेगा।

यह भी पढ़ें:- Jio Phone 3 कब लॉन्च होगा और क्या खास होगा...?यह भी पढ़ें:- Jio Phone 3 कब लॉन्च होगा और क्या खास होगा...?

अब आप सोच रहे होंगे कि ये हाइपरलूप ट्रेन कब तक शुरू होगी। आप कब इस ट्रेन में सफर कर पाएंगे। आपको बता दें कि अभी इस प्रोजेक्ट के प्रस्ताव को राज्य सरकार की अनुमति मिली है। अब जब से इस प्रोजेक्ट का काम शुरू होगा, उसके बाद करीब 7 साल का वक्त इस काम को पूरा होने में लगेगा। इस प्रोजेक्ट का पायलट टेस्ट पुणे से होगा जहां पहली ट्रेन 11.8 किमी की दूरी तय करेगी। दूसरे फेज़ में पुणे के वाकड़ से कुर्ला तक की कनेक्टिविटी को पूरा किया जाएगा।

अब देखना होगा कि आने वाले वक्त में इस हाइपरलूप ट्रेन का सफर लोग कबतक कर पाते हैं और ये देश के किन-किन हिस्सों में दौड़ सकती है। इसके अलावा इस ट्रेन के किराये पर भी नज़र डालना दिलचस्प होगा। इस तरह की तमाम ख़बरों को पढ़ने और जानने के लिए हिंदी गिज़बॉट के साथ जुड़े रहें। आप हमारे फेसबुक और हेलो के पेज को भी फॉलो करके सभी अपडेट पा सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Travelers traveling in between Mumbai and Pune will be coming soon to make a very happy journey. So far, if someone has to travel between Mumbai and Pune, then it takes at least three and a half hours time. Although the journey between Mumbai and Pune can be completed in just 23 minutes.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X