अब नंबर पोर्ट कराने में लगेंगे सिर्फ दो दिन: TRAI

|

ट्राई यानि कि टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी में कुछ बदलाव किए हैं। मोबाइल पोर्टेबिलिटी कल मतलब अपने मोबाइल सिम नेटवर्क को बदलना होता है। आपने भी कभी अपने सिम का नेटवर्क बदलवाया होगा यानि कि मोबाइल पोर्टबिलिटी करवाई होगी। अब ट्राई ने मोबाइल पोर्टबिलिटी के नियमों में कुछ बदलाव किए हैं। आइए आपको नए नियमों के बारे में बताते हैं।

अब नंबर पोर्ट कराने में लगेंगे सिर्फ दो दिन: TRAI

नंबर जल्दी हो जाएगा पोर्ट

अब मोबाइल यूजर्स को नंबर पोर्ट कराने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। अभी तक यूजर्स को अपना नंबर पोर्ट कराने में लगभग 7 दिन का समय लगता था लेकिन अब उतना समय नहीं लगेगा। समान सर्किल के अंदर नंबर पोर्ट कराने में दो दिन लगेंगे जबकि एक सर्किल से दूसरे सर्किल में नंबर पोर्ट कराने में चार दिन का वक्त लगेगा।

यह भी पढ़ें:- TRAI ने कहा, 2022 तक भारत में 5G शुरू होने का अनुमानयह भी पढ़ें:- TRAI ने कहा, 2022 तक भारत में 5G शुरू होने का अनुमान

ट्राई ने यूपीसी कोड की वैधता भी कम कर दी है। यूपीसी यानि यूनिक पोर्टिंग कोड, जिसे पोर्ट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। पहले इस कोड की वैधता 15 दिन की होती थी, लेकिन अब इसकी वैधता सिर्फ 4 दिन की ही होगी। 4 दिन के बाद यूजर्स को दोबारा यूपीसी कोड के लिए एप्लाई करना पड़ेगा। हालांकि जम्मू-कश्मीर, असम और पूर्वोत्तर के राज्यों में यूपीसी की वैधता में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहां की आंतरिक गतिविधियों के कारण यूपीसी की वैधता कम नहीं की गई है।

पोर्टिंग आवेदन खारिज करने पर लगेगा जुर्माना

इसके अलावा ट्राई ने एक अन्य नियम में कहा है कि अगर मोबाइल ऑपरेटर कंपनी गलत कारणों की वजह से पोर्टिंग के आवेदन को खारिज करती है तो उसे 10,000 रुपए तक का जुर्माना लग सकता है।

कॉरपोरेट पोर्टिंग

ट्राई ने कॉरपोरेट पोर्टिंग के मामले में भी एक नया नियम लागू किया है, जिससे कॉरपोरेट वालों को बड़ी सुविधा मिलेगी। पहले कॉरपोरेट पोर्टिंग के जरिए अधिकतम 50 नंबरों को ही पोर्ट कराया जा सकता था लेकिन अब ट्राई ने 100 नंबरों को पोर्ट कराने की अनुमित दे दी है। इसके लिए कॉरपोरेट को सिंगल अथॉराइजेशन लेटर का इस्तेमाल करना होगा।

लिहाजा इन 4 नए नियमों की वजह से आम लोगों को कुछ अतिरिक्त सुविधा जरूर मिलेगी। टेलिकॉम और गैजेट वर्ल्ड की सभी नई और ताजा ख़बरों को जानने के लिए हिंदी गिज़बोट के साथ जुड़े रहें।

 
Best Mobiles in India

English summary
TRAI has made some changes in the mobile number portability. Mobile portability is meant to change your mobile SIM network. You may also have changed your SIM network, which means that mobile portability will be done. Now TRAI has made some changes to the rules of mobile portability. Let us tell you about the new rules.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X