अब मेड इन इंडिया होगा एप्पल का फोन, जल्द मिलेगा आपको नया आईफोन

|

अमेरिका का आईफोन अब मेड इन इंडिया होने जा रहा है। अमेरिका की दिग्गज आईफोन कंपनी एप्पल ने अपने iPhone 7 मॉडल को इंडिया में बनाना शुरू कर दिया है। एप्पल कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को मेक इन इंडिया प्रॉजेक्ट के तहत बनाना शुरू किया है। ईटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल ने एक बयान में कहा है कि हमे क्षेत्रिय स्तर पर आईफोन 7 बनाने पर गर्व है। एप्पल ने इसके अलावा कहा है कि वो भारत में लंबे समय तक रहना चाहते हैं और अपने व्यापार को बढ़ाना चाहते हैं।

 
अब मेड इन इंडिया होगा एप्पल का फोन, जल्द मिलेगा आपको नया आईफोन

मेड इन इंडिया एप्पल फोन

आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि एप्पल कंपनी अपने फोन को इंडिया में बना रही हो। इससे पहले भी एप्पल कंपनी इंडिया में अपने फोन बना चुकी है। जिनमें iPhone SE और iPhone 6s शामिल थे। इन आईफोन को बनाने का काम बैंगलुरु में ताइवान की एक मैन्युफैक्चरर कॉन्ट्रैक्टर कंपनी Wistron कर रही है। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार एप्पल कंपनी ने दो आईफोन के बाद अब iPhone 7 को बनाने का काम भी मार्च से शुरू कर दिया है।

 

यह भी पढ़ें:- एप्पल कंपनी अब वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस करेगी शुरूयह भी पढ़ें:- एप्पल कंपनी अब वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस करेगी शुरू

एप्पल कंपनी को भारत में अपने आईफोन बनाने की कोस्टिंग कम पड़ेगी। इसकी वजह भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली छूट है। आपको बता दें कि भारत सरकार ने मेक इन इंडिया के तहत बाहर से आने वाली कंपनियों को छूट देने का फैसला लिया है। इसका फायदा एप्पल कंपनी को भी होगा। इस वजह से बाहर से एप्पल फोन को इंपोर्ट करने में कंपनी को ज्यादा रकम खर्च करनी पड़ती थी लेकिन अब लोकल बुकिंग से काफी फायाद भी होगा।

यह भी पढ़ें:- एप्पल ने लॉन्च किया नेक्स्ट जेनरेशन क्रेडिट कार्ड, नाम: यह भी पढ़ें:- एप्पल ने लॉन्च किया नेक्स्ट जेनरेशन क्रेडिट कार्ड, नाम: "Apple Card"

जल्द मिलेगा फोन

गौरतलब है कि भारत सरकार की तरफ से Wistron को मैन्यूफैक्चरिंग के लिए 5,000 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है। Wistron इन पैसों का इस्तेमाल एप्पल के डिवाइस बनाने के लिए करना चाहती है। इसका मतलब साफ है कि आने वाले वक्त में यूजर्स को मेड इन इंडिया एप्पल आईफोन मिलने वाला है।

 
Best Mobiles in India

English summary
America's iPhone is now going to be made in India. America's legendary iPhone company Apple has started making its iPhone 7 models in India. The Apple company has started making this smartphone under the make in India project. Let's give you complete information about it.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X