अब Paytm में ही कर सकेंगे वीजा क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान

By NIKITA RAWAT
|

पेमेंट कंपनी पेटीएम एक ऐसा ऐप है जिसका इस्तेमाल लगभग हर जगह आसानी से किया जा सकता है। पेटीएम से घर बैठे ही बिजली, मोबाइल के साथ-साथ और भी कई बिलों का भुगतान कुछ ही समय में कर सकते हैं। हमें ऐसा करने के लिए किसी भी प्रकार की लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ती है।

 
अब Paytm में ही कर सकेंगे वीजा क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान

पेटीएम से वीजा और क्रेडिट बिल भुगतान

आपको यह जानकर खुशी होगी कि Paytm ने वीजा के साथ हाथ मिला लिया है। इसके चलते अब वीजा क्रेडिट कार्ड के बिल भी पेटीएम ऐप के जरिए भरे जा सकते हैं। यह साझेदारी लोगों के लिए काफी आरामदायक और फायदेमंद साबित होगी। इतना ही नहीं, Paytm ने अपने ऐप में भीम यूपीआई को भी इंटीग्रेट कर दिया है। जिसके जरिए ग्राहक को अपने क्रेडिट कार्ड का बिल भरने में काफी मदद मिलेगी। हाल ही में पेटीएम ने म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए Paytm मनी ऐप भी लॉन्च किया था। इस ऐप के जरिए निवेशक सिर्फ 100 रुपए से शुरुआत कर म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकेंगे।

 

पेटीएम में भीम यूपीआई को भी जोड़ा

पेटीएम की सीओओ किरण वासरेड्डी ने बताया कि हमने यूजर्स को अपने बिलों का भुगतान करने में सक्षम बनाने के लिए पेटीएम को भीम यूपीआई से भी जोड़ा है। जिससे डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग जैसी अन्य भुगतान किए जा सकेंगे। ये नए भुगतान मोड वीज़ा क्रेडिट कार्ड यूजर्स को बड़ी सुविधा प्रदान करने में एक लंबा सफर तय करेंगे, क्योंकि यूजर्स अब अपने मासिक बिलों को पेटीएम ऐप पर भुगतान कर सकते हैं। इसके अलावा, वीज़ा क्रेडिट कार्ड यूजर्स यूपीआई, नेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड समेत अपनी पसंदीदा भुगतान विधि का उपयोग करके कहीं भी अपने मासिक बिल का भुगतान कर सकते हैं। बता दें, कंपनी का लक्ष्य इस वित्तीय वर्ष में 2 मिलियन से अधिक क्रेडिट कार्ड बिल भुगतानों को संसाधित करना है।

वारेन बफेट ने किया पेटीएम में बढ़ा निवेश

वीजा इंडिया, बिजनेस डेवेलपमेंट के हैड, मुरली नायर ने कहा कि वीजा क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान अब पेटीएम से किया जा सकता है। यह प्रभावी रूप से क्रेडिट कार्ड इकोसिस्टम मं पूरे डिजिटल बदलाव की तरफ इशारा करता है। उन्होंने कहा कि खरीद और बिल भुगतान से लेकर वीजा क्रेडिट कार्ड अब भारत की पहली पीढ़ी के लिए वास्तव में एक पसंदीदा डिजिटल भुगतान बन गया है।

बता दें, दुनिया के सबसे बड़े निवेशक वारेन बफेट ने भी हाल ही में पेटीएम की पेमेंट कंपनी One97 Communication में निवेश किया है। बर्कशायर एंट फाइनेंशियल सॉफ्टबैंक, अलीबाबा और एसएआईएफ पार्टनर्स को पेटीएम में प्रमुख शेयरधारकों के रूप में शामिल करता है। इतना ही नहीं, टोड कॉम्ब्स के इंवेस्टमेंट मैनेजर, बयानशायर हैथवे पेटीएम के निदेशक मंडल में शामिल हो गए हैं। जिसमें पल्लवी श्रॉफ और मार्क श्वार्टज़ भी स्वतंत्र निदेशकों के रूप में शामिल किया गया है। बर्कशायर हैथवे ने कहा कि "मैं पेटीएम से काफी प्रभावित हूं और इसकी विकास कहानी का हिस्सा बनने में काफी उत्साहित हूं। पेटीएम की खास बात है कि यह भारत में भुगतान और वित्तीय सेवाओं को बदलने के बारें में काफी कदम उठा रहा है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Paytm has joined hands with Visa. Because of this, Visa credit card bills can now be filled through the PetyMe app. This partnership will prove to be quite comfortable and beneficial for the people. Not only this, Paytm has integrated the Bhim UPi in its app too. Through which the customer will get a lot of help in paying a credit card bill.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X