Sim Card: अब एंड्रॉइड 13 में चलेंगे 3 सिम कार्ड, जानें कैसे?

|

हम में से हर कोई जानता है कि कॉल करने, इंटरनेट से कनेक्ट करने और मैसेजिंग आदि के लिए हमारे स्मार्टफोन में सिम कार्ड (Sim Card) होना बहुत जरूरी है। सिम कार्ड के बिना हम अपने कितना भी भारी कीमत का स्मार्टफोन हो उसका उपयोगी नहीं कर पाएंगे। साथ ही अब ई सिम कार्ड (eSim Card) का चलन तेजी से बढ़ रहा है जिसके कारण एक ही फोन में 3 सिम कार्ड चल सकेंगे।

Sim Card: अब एंड्रॉइड 13 में चलेंगे 3 सिम कार्ड, जानें कैसे?

अब एक स्मार्टफोन में चलेंगे 3 सिम कार्ड

आजकल, एक स्मार्टफोन का उपयोग कॉलिंग के अलावा कई अन्य उद्देश्यों के लिए किया जाता है और इस कारण कम्पनियाँ अपने कॉम्पीटीटीर्स के साथ बने रहने के लिए स्मार्टफोन में नए-नए फीचर्स को पेश कर रही है।

स्मार्टफोन कंपनियों ने जैसे-जैसे नए फीचर्स पेश किए है वैसे-वैसे फोन की साइज कम होती गयी है। उदाहरण के लिए, स्मार्टफोन में जगह की कमी के कारण सिम कार्ड की साइज फुल से छोटी, माइक्रो और अंत में नैनो सिम हो गयी है। हालांकि अब तो कुछ कंपनियों ने नैनो सिम को एम्बेडेड सिम (eSIM) से बदलना शुरू कर दिया है।

Sim Card: अब एंड्रॉइड 13 में चलेंगे 3 सिम कार्ड, जानें कैसे?

हालाँकि, eSIM के साथ एक समस्या है जो उन्हें लेने से रोक सकती है। लेकिन अब चिंता दूर होगी क्योंकि Google Android 13 में एक नए फीचर की सहायता से इस समस्या का समाधान किया जा सकेगा और यूजर्स एक ही फोन में 3 सिम कार्ड का इस्तेमाल कर सकेंगे।

दरअसल आपको बता दें कि MEP की सहायता से एक ही MEP पर दो टेलीकॉम ऑपरेटर्स के सिम कार्ड (Sim Card) चालू हो जाएंगे। यदि Google इस फीचर को एंड्रॉयड 13 के साथ रिलीज कर देता है तो आप इसके बाद अपने एक ही स्मार्टफोन में तीन सिम कार्ड (Sim Card) को एक साथ उपयोग कर पाएंगे।

जी हाँ, आने वाले समय में फ्लैगशिप फोन में तीन सिम कार्ड का सपोर्ट मिल सकता है जिसमें से एक तो फिजिकल सिम कार्ड होगा और 2 होंगे ई-सिम कार्ड (eSim Card)। साथ ही रिपोर्ट के अनुसार Android 13 का बीटा वर्जन इस महीने के आखिर तक रिलीज किया जा सकता है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Now We Can use 3 Sim Cards in One Smartphone, know how it is possible

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X