अब YouTube वीडियो को चंद मिनटों में डेस्कटॉप पर भी कर सकेंगे डाउनलोड, यहाँ जानें पूरी खबर

|

दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म YouTube अब एक और नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जो यूजर्स को डेस्कटॉप पर अपने वेब ब्राउज़र पर यूट्यूब के वीडियो को डाउनलोड करने का ऑप्शन देगा। वर्तमान में, YouTube का यह लेटेस्ट फीचर एक बेहतरीन सुविधा उपलब्ध करवाएगा जिसमें प्रीमियम यूजर्स इसका फायदा उठा सकेंगे और यूट्यूब एंड्रॉइड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर पेड सब्सक्राइबर्स को अपने ब्राउजर पर वीडियो डाउनलोड करने का ऑप्शन देगा। हालांकि यह केवल उन कंप्यूटर या लैपटॉप में सपोर्ट करेगा जो ओपेरा, एज या क्रोम वेब ब्राउज़र के लेटेस्ट वर्जन चलाते हैं।

अब YouTube वीडियो को चंद मिनटों में डेस्कटॉप पर भी कर सकेंगे डाउनलोड, यहाँ जानें पूरी खबर

YouTube ला रहा है वीडियो डाउनलोड का नया फीचर

वे यूजर्स जो इस खास फीचर का आनंद उठाना चाहते है, उन्हें यूट्यूब पर एक्सपेरिमेंटल नए फीचर के पृष्ठ पर जाना होगा। यहाँ बहुत से फीचर्स मिलेंगे जिसमें YouTube प्रीमियम मेम्बर्स के लिए यह फीचर भी उपलब्ध रहेगा। यदि एलिजिबल हैं, तो वीडियो देखते समय, आपको लाइक और शेयर बटन के बगल में वीडियो डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा।

यूट्यूब वीडियो को ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें - How To Download YouTube Video Onlineयूट्यूब वीडियो को ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें - How To Download YouTube Video Online

यह सुनिश्चित करने के लिए कि डाउनलोड किए गए वीडियो की क्वालिटी उपयुक्त है, आप विभिन्न क्वालिटी में डाउनलोड करना चुन सकेंगे। इसे YouTube के सेटिंग मेनू में सेट किया जा सकता है। आप इस नए फीचर में अधिकतम FHD 1080p रिज़ॉल्यूशन, हाई HD 720p रिज़ॉल्यूशन, मीडियम 480p रिज़ॉल्यूशन और लो 144p रिज़ॉल्यूशन में डाउनलोड कर सकते हैं।

Telegram Bots: टेलीग्राम के ये बॉट्स हैं बहुत काम के, आपको भी करना चाहिए इनका इस्तेमालTelegram Bots: टेलीग्राम के ये बॉट्स हैं बहुत काम के, आपको भी करना चाहिए इनका इस्तेमाल

यदि आपको इस ऑप्शन के तहत YouTube वीडियो डाउनलोड करने के लिए ज्यादा स्पेस की आवश्यकता है, तो आपके पास किए गए सभी लोकल डाउनलोड को हटाने का ऑप्शन मिल जाएगा है।

फेसबुक पर किसी पोस्ट को शेड्यूल कैसे करें, जानें स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेसफेसबुक पर किसी पोस्ट को शेड्यूल कैसे करें, जानें स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस

इस प्रकार जब आप डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, तो YouTube वीडियो डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा। इस तरह जब वीडियो डाउनलोड हो जाएगा तो बाद में आप उसको डाउनलोड सेक्शन में उस वीडियो को देख सकते हैं।

WhatsApp यूजर्स को बड़ा झटका, फेसबुक पढ़ सकता है आपके प्राइवेट व्हाट्सएप मैसेजWhatsApp यूजर्स को बड़ा झटका, फेसबुक पढ़ सकता है आपके प्राइवेट व्हाट्सएप मैसेज

वहीं अभी यूट्यूब के यूजर्स मोबाइल में वीडियो को डाउनलोड कर सकते है जो उनके यूट्यूब ऐप में ही दिखते और प्ले होते है। लेकिन अब डेस्कटॉप में भी यूजर्स अपने पसंद के यूट्यूब के वीडियो को डाउनलोड कर सकेंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
YouTube, the world's largest online video streaming platform, is now testing another new feature that will give users the option to download YouTube videos from their web browser on desktop.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X