Netflix का पासवर्ड अब नहीं कर सकेंगे शेयर, जाने क्या हैं रिचार्ज प्लान

|
 Netflix का पासवर्ड अब नहीं कर सकेंगे शेयर, जाने रिचार्ज प्लान

Netflix ने बताया कि कंपनी जल्द ही पासवर्ड शेयर करना बंद कर देगी। कंपनी के मुताबिक स्ट्रीमिंग दिग्गज अपनी मेंबरशिप को बढ़ावा देने के प्रयासों में तेजी ला रही है। अब, कंपनी ने अपने एफएक्यू को ज्यादा डिटेल्स के साथ अपडेट किया है, जिसमें यह भी शामिल है कि यह दो अलग-अलग यूजर्स को एक ही अकाउंट को शेयर करने से कैसे रोकेगा। नेटफ्लिक्स ने इस बात को साफ रकते हुए बताया कि जो लोग आपके घर में नहीं रहते हैं उन्हें शो और फिल्में देखने के लिए अपने अकाउंट का यूज करना होगा।

एफएक्यू के समय कंपनी ने बताया कि जब कोई आपके अकाउंट में किसी ऐसे डिवाइस से साइन इन करता है जो आपके नेटफ्लिक्स घर से जुड़ा नहीं है, या फिर आपके अकाउंट को आपके घर के बाहर किसी और जगह से लगातार एक्सेस किया जाता है, तो कंपनी उस डिवाइस को वेरीफाई करने से पहले उसकी जांच करती है।

नेटफ्लिक्स वन-टाइम पासवर्ड

बता दें कि जब आपके घर के बाहर कोई डिवाइस किसी अकाउंट में साइन इन करता है या लगातार उसका यूज किया जाता है, तो हम आपको नेटफ्लिक्स देखने या अपने नेटफ्लिक्स घर को स्विच करने के लिए यूज किए जाने से पहले उस डिवाइस को वेरीफाई करने के लिए कह सकते हैं। अकाउंट ऐसा करने के लिए अप्रूव्ड है।

डिवाइस को वेरीफाई करने के लिए, नेटफ्लिक्स ओटीपी (वन-टाइम पासवर्ड) के लिए अकाउंट मेंबर से जुड़े ईमेल या फोन नंबर पर एक लिंक भेजता है। यूजर्स को 15 मिनट के अंदर एक कोड दर्ज करना होगा।

 Netflix का पासवर्ड अब नहीं कर सकेंगे शेयर, जाने रिचार्ज प्लान

भारत में नेटफ्लिक्स मोबाइल प्लान की कीमत

भारत में, बेसिक नेटफ्लिक्स मोबाइल प्लान की कीमत 149 रुपये एक महिने के लिए है, जबकि बेसिक प्लान की कीमत 199 रुपये है। दोनों प्लान एक समय में एक डिवाइस का सपोर्ट करती हैं, हालाँकि मोबाइल प्लान केवल स्मार्टफोन या टैबलेट पर काम करती है। बेसिक एचडी रिज़ॉल्यूशन में स्ट्रीमिंग का सपोर्ट करता है।

नेटफ्लिक्स दो और प्लान पेश करता है। इसका स्टैंडर्ड प्लान दो डिवाइस को सपोर्ट करता है और यूजर्स फुल-एचडी रिजोल्यूशन में कंटेंट को स्ट्रीम कर सकते हैं। इस प्लान की कीमत 499 रुपये है। यह कीमत एक महिने के प्लान के साथ आता है। टॉप-टियर प्रीमियम प्लान की कीमत 649 रुपये है और यह यूजर्स को अल्ट्रा-एचडी रिजॉल्यूशन में कंटेट देखने की फैसिलिटी देता है।

Netflix क्यों खत्म कर रहा है पासवर्ड

बता दें कि Netflix ने एड सपोर्ट प्लान को भी शुरू किया है। Refinitiv का हवाला देते हुए Reuters की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अक्टूबर-दिसंबर में कंपनी का राजस्व केवल 1.7% से बढ़कर 7.84 बिलियन डॉलर हो जाने की उम्मीद है। 2002 में सार्वजनिक होने के बाद से यह सबसे कम है। इसके चलते Netflix अपने पासवर्ड को बंद कर रहा हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Netflix offers two more plans. Its Standard plan supports two devices and users can stream content in full-HD resolution. The cost of this plan is Rs 499.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X