एनपीसीआई जल्द ही लॉन्च करेगी रुपे क्रेडिट कार्ड

क्रेडिट कार्ड मार्केट में बाकी कंपनियों को टक्कर देने एनपीसीआई जल्द ही अपना क्रेडिट कार्ड भी लॉन्च करने जा रही है। उम्मीद है कि इसे अगले महीने तक पेश किया जाएगा।

By Neha
|

नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) जल्द ही अपना क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने जा रही है। क्रेडिट कार्ड मार्केट पर इसका खास प्रभाव रहेगा। अभी तक एनपीसीआई के डेबिट कार्ड ही पेश किए जा चुके है, अब एक महीने में रुपे क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए जा सकते है।

 
एनपीसीआई जल्द ही लॉन्च करेगी रुपे क्रेडिट कार्ड

एनपीसीआई इस क्रेडिट कार्ड के लिए एक महीने से ट्रायल कर रही है। इस ट्रायल के दौरान ही 7,000 से ज्यादा ट्रांजेक्शन इसके जरिए किए जा चुके हैं। इसके ट्रायल में पंजाब नेशनल बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, आईडीबीआई, आंध्रा बैंक और यूनियन बैंक शामिल है और एनपीसीआई अब 4 बैंकों को और बढ़ाने जा रहा है।

 

एनपीसीआई के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी एपी होता ने कहा कि एनपीसीआई के क्रेडिट कार्ड जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे, जिन्हें ये रूपे क्रेडिट कार्ड कहा जाएगा। एनपीसीआई ने अप्रैल 2012 में रूपे डेबिट कार्ड पेश किया था।

उन्होंने कहा, हम रूपे कार्ड का क्रेडिट कार्ड संस्करण पेश करने के लिये पूरी तरह तैयार हैं। चेयरमैन ने कहा कि हम टैप एंड गो कार्ड पेश करेंगे जिसका उपयोग कोच्चि मेटो में हो सकेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 जून को मेट्रो परियोजना की शुरूआत करेंगे। उन्होंने कहा, हम बेंगलुरु मेट्रो ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन के लिये भी उसी प्रकार का कार्ड उसी दिन जारी करेंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
The National Payments Corporation of India has forayed in to the credit card business and would make the commercial launch of its RuPay credit card.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X