Nubia Red Magic 3S भारत में हुआ लॉन्च, गेमिंग का स्पेशल स्मार्टफोन

|

अगर आप गेमिंग स्मार्टफोन के बारे में बात करते हैं तो आपको दिमाग में ZTE कंपनी का नूबिया रेड मैजिक स्मार्टफोन का नाम जरूर आएगा। इस स्मार्टफोन सीरीज ने खासतौर पर गेमर्स को काफी पसंद किया है। अब ये कंपनी अपने एक नए स्मार्टफोन से भारतीय गेमर्स को खुश करने जा रही है। ZTE कंपनी ने भारत में अपना एक नया स्मार्टफोन Nubia Red Magic 3S लॉन्च किया है।

 
Nubia Red Magic 3S भारत में हुआ लॉन्च, गेमिंग का स्पेशल स्मार्टफोन

आपको बता दें कि कुछ महीनों पहले कंपनी ने भारत में अपना एक स्मार्टफोन Red Magic 3 लॉन्च किया था। Nubia Red Magic 3S उसी स्मार्टफोन का एक अपग्रेड वर्जन है। अब कंपनी अपने इस स्मार्टफोन से यूज़र्स को खुश करने जा रही है और खासतौर पर गेम खेलने वाले यूज़र्स को तो काफी खुशी होगी। आइए आपको इस स्मार्टफोन के बारे में तमाम मुख्य जानकारियां बताते हैं।

 

गेमिंग का स्पेशल स्मार्टफोन

इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.65 इंच की एक फुल एचडी डिस्प्ले दी है। यह एक एचडीआर एमोलेड डिस्प्ले है, जिसकी इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। इस फोन में सबसे खास चीज इसका प्रोसेसर है। इसमें कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 855 Plus चिपसेट फिट किया है।

यह भी पढ़ें:- Nubia Red Magic 3: गेमिंग की कई खास और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाला स्मार्टफोनयह भी पढ़ें:- Nubia Red Magic 3: गेमिंग की कई खास और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाला स्मार्टफोन

इसकी वजह से ये फोन स्पीड के साथ-साथ मल्टीटास्किंग काम करने में भी काफी बढ़िया साबित हो सकता है। इस फोन में गेमिंग को आसान और अच्छा बनाने के लिए कंपनी ने लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ टर्बो फैन भी लगा रखा है। इससे फोन हीट नहीं और गेम खेलने के दौरान भी फोन ठंडा ही रहेगा।

इसके अलावा इस फोन में गेमर्स के लिए एक ट्रिगर भी दे रखा है, इसकी मदद से यूज़र्स बिना गेमपैड के भी इस फोन से गेमिंग कर सकते हैं। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में यूज़र्स आरजीबी लाइटिंग के लिए 16.8 मिलियन कलर्स में से अपना पसंदीदा कलर भी चुन सकते हैं। इस फोन की स्पीड से काम करने के लिए इसे कंपनी ने 8 जीबी और 12 जीबी रैम वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। एंड्रॉयड पाई पर आधारित रेडमैजिक ओएस 2.1 पर चलता है

कैमरा और कीमत

इस फोन के कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी ने 48 मेगापिक्सल का एक बैक कैमरा दिया है, जो Sony IMX586 सेंसर के साथ आता है। इसके अलावा इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी 16 मेगापिक्सल का एक सेल्फी कैमरा दे रखा है। इसके अलावा इस फोन में कंपनी ने 5000 mAh की बैटरी दे रखी है, जो 27W क्विक चार्ज फीचर्स के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में ड्युल सिम सपोर्ट दिया गया है।

अब इस फोन की कीमत पर गौर करें तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में पेश किया है। इस स्मार्टफोन का पहला वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इस वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपए है। इस फोन को कंंपनी ने Mecha Silver कलर में पेश किया है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन का दूसरा वेरिएंट 12 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला है, जिसकी कीमत कंपनी ने 47,999 रुपए रखी है। इस फोन को यूज़र्स Cyber Shade कलर में खरीद पाएंगे।

आपको बता दें कि इस फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट पर की जाएगा। 21 अक्टूबर को पहली बार इस फोन को सेल में पेश किया जाएगा। इसी दिन फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल भी चल रहा होगा। इस फोन पर कंपनी ने नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी दिया है। इसके साथ-साथ इसमें कंप्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन भी 499 रुपए में मिलेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
ZTE company has launched a new smartphone Nubia Red Magic 3S in India. Let us tell you that a few months ago the company launched one of its smartphones Red Magic 3 in India. The Nubia Red Magic 3S is an upgrade version of the same smartphone. Now the company is going to make the users happy with this smartphone and especially the game-playing users will be very happy.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X