Nubia Red Magic 3 vs Nubia Red Magic: दोनों गेमिंग स्मार्टफोन का अंतर

|

Nubia कंपनी ने हाल ही अपना एक नया स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च किया है। नुबिया कंपनी के नए स्मार्टफोन का नाम Nubia Red Magic 3 है। Nubia कंपनी के इस स्मार्टफोन को गेमिंग स्पेशल कहा जा रहा है। हालांकि नुबिया कंपनी ने पहले भी अपने स्मार्टफोन को गेमिंग स्पेशल टैग के साथ लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इस फोन के अगली सीरीज को भी इसी साल लॉन्च करने की बात कही है।

 
Nubia Red Magic 3 vs Nubia Red Magic: दोनों गेमिंग स्मार्टफोन का अंतर

आपको बता दें कि पिछले साल यानि 2018 में नुबिया कंपनी ने अपने इस गेमिंग सीरीज स्मार्टफोन का पहला स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया था। उस स्मार्टफोन का नाम Nubia Red Magic था। अपने इस आर्टिकल में हम इन दोनों नुबिया स्मार्टफोन की तुलना करेंगे। इस आर्टिकल में हम देखेंगे कि कंपनी ने अपने इन दो गेमिंग स्मार्टफोन में क्या अंतर किया है।

 

Nubia Red Magic vs Nubia Red Magic 3: खास फीचर

Nubia Red Magic कंपनी ने नूबिया रेड मैजिक फोन को मैटल बॉडी के साथ पेश किया है। ये फोन ब्लैक और रेड कलर वेरिएंट में चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। बाकी देशों में इस फोन की उपलब्धता को लेकर कंपनी की तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई है। कंपनी ने अपने नूबिया रेड मैजिक गेमिंग स्मार्टफोन में हीटिंग की प्रॉब्लम को खत्म करने के लिए खास एयर कूल टेक्नोलॉजी दी है।

ये टेक्नोलॉजी 9 हीट रेडिएशन स्लॉट के साथ आती है, जो फोन के बैक पैनल पर नजर आते हैं। गेमिंग के दौरान फोन में हीटिंग होने पर इन बैनल से हीट निकलती है और फोन गर्म नहीं होता है। इसके अलावा फोन के बैक पैनल पर फिंगर प्रिंट सेंसर दिया है। इस वजह से इस फोन का लुक भी काफी शानदार लगता है।

Nubia Red Magic 3 vs Nubia Red Magic: दोनों गेमिंग स्मार्टफोन का अंतर

Nubia Red Magic 3 की बात करें तो फोन के टॉप और बॉटम पर बेहद ही पतले बेज़ल दिए गए हैं। वहीं बैक साइड पर एक सिंगल कैमरा दिया गया है। फोन को ब्लैक और रेड कलर वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। Red Magic 3 में डुअल सिम स्लॉट शामिल है।आइए बात करते हैं इस फोन की उस सर्विस से जो गेमिंग हैंडसेट के लिए काफी आवश्‍यक है। जो इसका एक्टिव कूलिंग मशीनरी है।

इसकी कुलिंग मशीन इसमें काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, जो पीसी या गेमिंग फ़ोन हो उसकी समग्र कार्यक्षमता में मददगार साबित होती है। नूबिया रेड मैजिक 3 एक्टिव कूलिंग मशीनरी के जरिए इस फोन को अगले स्तर तक ले जाता है।

यह 'लिक्विड कूलिंग' तकनीक पेश करने वाला पहला स्मार्ट फोन है। हीट-सिंक करने के बजाय नूबिया रेड मैजिक 3 में एक सेन्ट्रीफ्यूगल फैन (Turbo fan) मौजूद है जो इस फोन की खासियत है। टर्बो फैन 500 प्रतिशत तक गर्मी को ट्रांसफर कर गेमिंग सेशन को बढ़ाता है, ताकि बिना किसी दिक्‍कत के आप गेम खेल सकें।

Nubia Red Magic vs Nubia Red Magic 3: डिस्प्ले और प्रोसेसर

Nubia Red Magic स्मार्टफोन में 6 इंच का फुल एचडी प्लस डिसप्ले स्मार्टफोन मिला है, जो 2160×1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। इसका ऑस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। इस फोन में गेमिंग के लिए 2.45GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 835 64-बिट प्रोसेसर दिया है। गेमिंग के शानदार ग्राफिक्स के लिए ये फोन एड्रिनो 540 GPU के साथ आता है।

Nubia Red Magic 3 में 6.65 इंच की फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एचडीआर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। बता दें, स्टोरेज के लिए फोन में इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प 128 जीबी और 256 जीबी दिए गए हैं। Red Magic 3 एंड्रॉयड पाई पर चलेगा। इसमें डुअल सिम स्लॉट हैं।

गेमिंग डिवाइस के ड्राइविंग इंजन को तनाव से निपटने के लिए शक्तिशाली और तेज़ होना चाहिए। नूबिया एड्रेनो 640 जीपीयू द्वारा सबसे बड़ा- स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट की पेशकश करता है। ग्राफिक्स कार्ड Google Play Store पर उपलब्ध हर एंड्रॉइड गेम से ग्राफिक्स को आसानी से रेंडर करने के लिए पर्याप्त है।

Nubia Red Magic vs Nubia Red Magic 3: रैम और स्टोरेज

Nubia Red Magic में रैम की बात करें, तो नूबिया के इस गेमिंग में फोन को दो वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें 6GB/8GB रैम वेरिएंट हैं। ये फोन 64GB/128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इस फोन को इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ कंपनी के अपने रेड मैजिक ओपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

Nubia Red Magic 3 में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी और 12 जीबी रैम दिए गए हैं। इसके साथ-साथ इनबिल्ट स्टोरेज के लिए भी इस स्मार्टफोन में दो विकल्प दिए गए हैं एक 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है तो वहीं दूसरा 256 जीबी स्टोरेज वाला है।

Nubia Red Magic 3 vs Nubia Red Magic: दोनों गेमिंग स्मार्टफोन का अंतर

Nubia Red Magic vs Nubia Red Magic 3: कैमरा

Nubia Red Magic में फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 24 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है, जो f/1.7 अपर्चर, 6P लेंस और डुअल-टोन LED फ्लैश के साथ आता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है, जो f/2.0 अपर्चर और 76.9 डिग्री वाइड-एंगल लेंस के साथ आता है। इसके अलावा इस फोन में फोटोग्राफी को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने और भी कई खास फीचर्स शामिल किए हैं।

Nubia Red Magic 3 के पिछले हिस्से पर एफ/ 1.7 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर है और 8K वीडियो को कैप्चर कर सकता है। फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। यह एआई ब्यूटी फीचर्स से लैस है। इसमें भी फोटोग्राफी को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने और भी कई खास फीचर्स शामिल किए हैं।

Nubia Red Magic vs Nubia Red Magic 3 बैटरी और कनेक्टिविटी

अपने गेमिंग स्मार्टफोन में नूबिया ने 3800mAh की बैटरी दी है। इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11ac डुअल-बैंज (2×2 MU-MIMO), ब्लूटूथ 5, GPS/GLONASS/Beidou, USB टाइप-C पोर्ट और3.5 मिमी हैडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए हैं।

नूबिया रेड मैजिक 3 भी लंबे समय तक चलने वाली बैटरी जीवन को सुनिश्चित करता है। इस हैंडसेट में एक विशाल 5,000 एमएएच बैटरी दी गई है। हैंडसेट की बैटरी 5,000 एमएएच की है और यह 30 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसको लेकर दावा दिया गया है कि यह 10 मिनट की चार्जिंग में 1 घंटे का गेम प्ले कर सकता है। 27W फास्‍ट चार्जिंग के साथ इसके बैटरी सेल हमेशा लंबे वक्‍त तक बिना किसी रूकावट के गेम को चलाता है। इसके अलावा इस फोन भी कनेक्टिविटी के लिए यूज़र्स तमाम सुविधाएं मिलेंगी।

दोनों स्मार्टफोन की कीमत

Nubia Red Magic के 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपए है। वहीं अगर Nubia Red Magic 3 की कीमत की बात करें तो इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 35,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं, फोन का 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 46,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। बता दें, Nubia Red Magic 3 स्मार्टफोन को 27 जून दोपहर 12 बजे से Flipkart के जरिए प्री-बुक किया जा सकेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
In 2018, Nubia Company launched its first smartphone of this gaming series smartphone in India. The name of that smartphone was Nubia Red Magic. In our article, we will compare these two nubia smartphones. In this article we will see what the difference between the company has done in these two gaming smartphones.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X