जेड 9 मिनी लांच, नूबिया ने भारत में उतारा पहला स्‍मार्टफोन

|

नूबिया जेड 9 मिनी स्मार्टफोन की बहुप्रतीक्षित लांचिंग के साथ मंगलवार से उसने भारत में अपनी पारी शुरू कर दी। अभी यह फोन सिर्फ अमेजन डॉट इन पर ही उपलब्ध होगा। फोन की बिक्री मंगलवार से ही शुरू हो चुकी है।

 

पढ़ें: क्रेडिट कार्ड साइज वाला स्‍मार्टफोन

 
जेड 9 मिनी लांच, नूबिया ने भारत में उतारा पहला स्‍मार्टफोन

भारतीय बाजार में नूबिया के प्रवेश पर टिप्पणी करते हुए टर्मिनल सेल्स साउथ एशिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी युआन कांग ने कहा, "हम भारत में पारी शुरू करते हुए उत्साहित हैं।

पढ़ें: हवा से चार्ज होगा आपका फोन

जेड 9 मिनी लांच, नूबिया ने भारत में उतारा पहला स्‍मार्टफोन

हमारा मानना है कि यहां की तेज रफ्तार अर्थव्यवस्था के मद्देनजर हमारे ब्रांड के लिए लान्च का यह उपयुक्त समय है।" नूबिया के सह-संस्थापक और वरिष्ठ उपाध्यक्ष फेलिक्स फू ने कहा, "नूबिया को देश में प्रमुख वैश्विक ब्रांड की टक्कर में खड़ा करने के लिए कई तरीके से महत्वपूर्ण निवेश किया जाएगा।"

जेड 9 मिनी लांच, नूबिया ने भारत में उतारा पहला स्‍मार्टफोन

अमेजन डॉट इन ग्राहकों को नूबिया जेड 9 मिनी एक्सेसरीज जैसे बेहतरीन क्वालिटी के हैडफोन और कस्टम स्वैप कवर भी पर उपलब्ध कराएगा।

नूबिया जेड 9 मिनी एक डुअल सिम डिवाइस है और इसमें सोनी एक्समोर आर 16 मेगापिक्सेल प्राइमरी तथा 8 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा लगा है। इस डिवाइस में 2जीबी रैम और 16 जीबी रॉम है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
ZTE has always struggled to gain acceptance in India, which has, traditionally favored other multinational brands.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X