पतंजलि के 144 रुपए, 792 रुपए और 1584 रुपए के टैरिफ प्लान पर मिलेंगे ढेरों फायदे

|

पॉपुलर और तेजी से बढ़ता एफएमसीजी (Fast Moving Consumer Goods) ब्रांड पतंजलि अब टेलीकॉम सेक्टर में एंट्री ले चुका है। योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने रविवार को अपना पतंजलि स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड लॉन्च कर दिया है। पतंजलि ने इसके लिए पब्लिक सेक्टर की टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के साथ करार किया है। शुरुआत में ये सिम कार्ड पतंजलि के स्टाफ और कर्मचारियों के लिए जारी किया जाएगा। इसके बाद कंपनी इसे अपने सभी कस्टमर्स के लिए पेश करेगी।

 
पतंजलि के 144 रुपए, 792 रुपए और 1584 रुपए के टैरिफ प्लान पर मिलेंगे ढेरों फायदे

पतंजलि स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड के साथ कंपनी ने 3 टैरिफ प्लान भी लॉन्च किए हैं, जो 144 रुपए, 792 रुपए और 1584 रुपए के हैं। इन टैरिफ प्लान में यूजर्स को कई बैनेफिट्स मिलेंगे। इन टैरिफ प्लान का फायदा भी फिलहाल पतंजलि के कर्मचारी ही ले सकते हैं। आइए जानते हैं इन तीनों टैरिफ प्लान के बारे में।

 
पतंजलि के 144 रुपए, 792 रुपए और 1584 रुपए के टैरिफ प्लान पर मिलेंगे ढेरों फायदे

पतंजलि का 144 रुपए का टैरिफ प्लान

ये प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आएगा, जिसमें यूजर्स को हर रोज 2 जीबी इंटरनेट डेटा यानी कुल 60 जीबी 2जी/3जी इंटरनेट डेटा मिलेगा। इस प्लान में कस्टमर्स को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल मिलेंगे। साथ ही हर रोज 100 लोकल और नेशनल एसएमएस का भी फायदा मिलेगा। इतना ही नहीं सिमकार्ड होल्डर्स को स्वास्थ्य, दुर्घटना और जीवन बीमा की भी सुविधा मिलेगी। साथ ही इस सिमकार्ड का सबसे बड़ा फायदा होगा कि यूजर्स को पतंजलि के सभी प्रॉडक्ट को खरीदने पर 10 परसेंट डिस्काउंट मिलेगा।

पतंजलि का 792 रुपए का टैरिफ प्लान

792 रुपए का टैरिफ प्लान भी 144 रुपए के प्लान वाले फायदों के साथ ही आएगा। इस प्लान में भी यूजर्स को हर रोज 100 एसएमएस, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और हर रोज 2 जीबी डेटा मिलेगा। हालांकि इस प्लान की वैलिडिटी 180 दिनों की है। इस प्लान में भी यूजर्स को पतंजलि के सभी प्रॉडक्ट को खरीदने पर 10 परसेंट डिस्काउंट मिलेगा।

HDR क्या होता है और इसे कब ऑन करना चाहिए ?

पतंजलि का 1584 रुपए का टैरिफ प्लान

अगर आप एक बार रिचार्च कराकर पूरे साल के लिए फ्री होना चाहते हैं, तो कंपनी ने ये प्लान आपको ध्यान रखकर ही तैयार किया है। ये प्लान 365 दिन यानी एक साल की वैलिडिटी के साथ आता है। पिछले दोनों प्लान के समान इस प्लान में भी अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग वॉयस कॉल का फायदा मिलेगा। साथ ही यूजर्स को हर रोज 100 लोकल और नेशनल एसएमएस मिलेंगे। इस प्लान में भी यूजर्स को पतंजलि के सभी प्रॉडक्ट को खरीदने पर 10 परसेंट डिस्काउंट मिलेगा। इतना ही नहीं सिमकार्ड होल्डर्स को स्वास्थ्य, दुर्घटना और जीवन बीमा की भी सुविधा मिलेगी।

जैसा कि आप जानते हैं कि बीएसएनएल नेटवर्क दिल्ली और मुंबई को छोड़कर पूरे भारत में मौजूद है, क्योंकि यहां एमटीएनएल सर्विस मौजूद है। ऐसे में पतंजलि सिमकार्ड यूजर्स भी दिल्ली और मुंबई सर्किल को छोड़कर पूरे देश में अनलिमिटेड वॉयस कॉल कर सकेंगे।

अगर आप भी इस सिमकार्ड को खऱीदना चाहते हैं, तो बता दें कि देश में बीएसएनएल के 5 लाख काउंटर हैं, जहां से लोग पतंजलि स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड ले सकेंगे। बीएसएनएल के चीफ जनरल मैनेजर ने इस मौके पर कहा कि पतंजलि मेंबर को सिर्फ अपनी आईडेंटिटी दिखानी होगी और पेपर वर्क्स के बाद सिम एक्टिवेट हो जाएगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Yoga guru Baba Ramdev's Patanjali on Sunday entered the telecom sector, and soon going to launch its Swadeshi Samriddhi SIM cards with three new tariff plan of rs. 144 Rs. 792 Rs. 1584.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X