ओला ने जुटाए 50 करोड़ डॉलर

By Agrahi
|

मोबाइल एप्लीकेशन आधारित टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनी ओला ने अपनी विस्तार योजना के लिए 50 करोड़ डॉलर (3,306 करोड़ रुपये) जुटाने की घोषणा की है। कंपनी ने यहां अपने एक बयान में कहा, "ताजा निवेश का उपयोग आपूर्ति संबंध कदमों, क्षमता विस्तार और नए उपयोग मामलों में किया जाएगा।"

पानी-पानी हुए चेन्नई में लोगों की मदद को ओला ने उतारी नाव..!!पानी-पानी हुए चेन्नई में लोगों की मदद को ओला ने उतारी नाव..!!

ओला ने जुटाए 50 करोड़ डॉलर

कंपनी में छठे दौर के इस निवेश में मुख्य रूप से वेंचर साझीदार बेली गिफोर्ड, टाइगर ग्लोबल, सॉफ्टबैंक समूह और डीएसटी ग्लोबल ने निवेश किया है। ओला के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी भवीश अग्रवाल ने कहा, "अतिरिक्त कोष हमें विकास को आगे बढ़ाने और अरबों लोगों के लिए यातायात सुविधा देने में मदद करेगा।"

इन ब्रांड्स को प्रमोट करते हैं आपके फेवरेट स्टार्स..!!

मुंबई की कंपनी ओला देश में 102 शहरों में अपनी सेवा दे रही है। अग्रवाल ने कहा, "हम अपने चालक-उद्यमियों के लिए एक परितंत्र बनाने पर भी ध्यान देंगे और अधिकाधिक चालकों को उद्यमी बनने में मदद करेंगे।" ताजा दौर के निवेश के साथ ही कंपनी में अब तक कुल 1.3 अरब डॉलर निवेश हो चुका है। एक हालिया अध्ययन के मुताबिक ओला के एप का देश भर में उसके 78 फीसदी ग्राहक उपयोग करते हैं।

ओला शेयर, ओला प्राइम और ओला मनी इसके कुछ प्रमुख एप हैं। अग्रवाल ने आईआईटी के अपने साथी अंकित भाटी के साथ जनवरी 2011 में ओला स्थापित की थी। इसी साल ओला ने एक टैक्सी एग्रीगेटर कंपनी टैक्सीफॉरश्योर का 20 करोड़ डॉलर में अधिग्रहण कर लिया था।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
ola has collected 50 crore dollars for it's expansion. Ola company it self has given this information.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X