बीएसएनएल ओनम के खास मौके पर लाया Onam Freedom offer

|

त्यौहार आते ही सभी कंपनियां शानदार ऑफर्स देकर यूजर्स का दिल जीतने की कोशिश करते हैं। उसी तरह अब टेलिकॉम कंपनियां इस बार भी त्यौहार के मौके का फायदा उठाना चाहती है। हाल ही में सभी जानी- मानी टेलिकॉम कंपनियों ने अपने प्रीपेड प्लान के साथ-साथ पोस्टपेड प्लान में काफी बदलाव किए थे जिसमें बीएसएनएल भी शामिल है।

 
बीएसएनएल ओनम के खास मौके पर लाया Onam Freedom offer

बीएसएनएल का Onam Freedom offer प्लान

बता दें Onam 2018 के मौके पर सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपना Onam Freedom offer यूजर्स के लिए लॉन्च किया है। बीएसएनएल ने यह ओनम फ्रीडम ऑफर खासतौर पर भारत में अपने सभी प्रीपेड यूजर के लिए पेश किया है। पिछले साल भी भारत संचार निगम लिमिटेड ने ओनम और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कुछ ऑफर्स पेश किए थे।

 

बीएसएनएल के Onam Freedom offer के अंदर कंपनी अपने 220 रुपये वाले प्लान में 250 रुपये का टॉकटाइम दे रही है। वहीं 550 रुपये वाले प्लान में 650 रुपये का टॉकटाइम दिया जा रहा है। यूजर्स 1,100 रुपये वाले प्लान में 1,350 रुपये का टॉकटाइम का लाभ उठा पाएंगे। बता दें यह प्लान सिर्फ टॉकटाइम की सुविधा ही देते हैं इस प्लान में यूजर्स को डेटा नहीं दिया जाएगा।

बीएसएनएल प्लानबीएसएनएल प्लान

जिसमें 29 रुपये के स्पेशल टैरिफ वाउचर में हर दिन 100 फ्री एसएमएस दिए गए थे। साथ ही यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और 2 जीबी डेटा भी मिलता है। इस प्लान की वैधता 4 दिन की है। हालांकि बीएसएनएल का 9 रुपये वाला प्लान कंपनी के 29 रुपये वाले प्लान से मिलता जुलता है। जिसमें यूजर को प्रतिदिन 100 फ्री एसएमएस, अनलिमिटेड कॉलिंग और 2 जीबी डेटा ही दिया जाएगा लेकिन इस प्लान की वैधता सिर्फ 1 दिन की है।

बीएसएनएल के नए प्लानबीएसएनएल के नए प्लान

 
Best Mobiles in India

English summary
On the occasion of Onam 2018, the government telecom company BSNL has launched its Onam Freedom offer for users. Within the Onam Freedom offer of BSNL, the company is offering talktime of Rs 250 in its 220 rupees plan. At the same time, talk time of Rs 650 is being given in the Rs 550 plan. Users will benefit from many such plans.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X