एक दिन की Amazon Digital सेल जारी, जानिए इसके फायदे

|

दिवाली कुछ ही दिन दूर है, जिसके चलते ई-कॉमर्स कंपनियों ने सेल निकालकर काफी फायदा कमाया है। साथ ही लोगों को काफी बेहतर ऑफर्स के साथ शॉपिंग करने का मौका मिला। हालांकि कुछ ई-कॉमर्स साइट्स पर अभी भी दिवाली सेल चल रही है। जिसमें अमेजन का नाम सबसे पहले आता है। बता दें, कुछ समय पहले ही कंपनी ने अपनी ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल को खत्म किया है। हालांकि कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए एक और सेल का आयोजन कर दिया है।

एक दिन की Amazon Digital सेल जारी, जानिए इसके फायदे

जिसमें ग्राहको को भारी डिस्काउंट और डील्स दी जा रही है। अमेजन ने अपनी इस सेल का नाम 'Amazon Digital' रखा है। जो आज शुरू हुई है और केवल 24-घंटे चलने वाली है। अमेजन की इस सेल में कंपनी डिजिटल प्रोडक्ट्स पर ज्यादा फोकस कर रही है। त्यौहारों के मौसम में लोग ज्यादातर डिजिटल प्रोडक्ट्स खरीदना पसंद करते हैं। इसी के चलते कंपनी ने इस सेल का आयोजन किया है। Amazon Digital सेल में किंडल eBook रीडर से लेकर अमेजन pay अकाउंट तक सभी डिजिटल प्रोडक्ट्स सर्विस में डिस्काउंट और डील्स मिल रही है।

डिवाइस पर छूट

अमेजन पर डिवाइसों की भरमार है। जिसके चलते सेल में ग्राहकों को किंडल, इको स्मार्ट स्पीकर और फायर टीवी मीडिया प्लेयर की रेंज पर 30 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। जिससे ग्राहकों को काफी फायदा पहुंच सकता है। बता दें जो ग्राहक डिजिटल डे सेल के दौरान शॉपिंग करेंगे, वे हर घंटे एक इको डॉट स्मार्ट स्पीकर भी जीत सकते हैं।

किंडल कंटेंट भी शामिल

वहीं, ग्राहकों द्वारा किसी भी eBook को खरीदने पर 50 प्रतिशत (मेक्सिमम 100 रुपये) तक की छूट दी जा रही है। वहीं, पॉप्यूलर eBook पर 80 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। जो काफी अच्छी डील्स में से एक है। इसी के साथ, ग्राहको को 799 रुपये के डिस्काउंट कीमत में छह महीने का किंडल अनलिमिटेड सब्सक्रिप्शन और 2,799 रुपये के डिस्काउंट कीमत के साथ दो साल का किंडल अनलिमिटेड सब्सक्रिप्शन पाने का मौका दिया जा रहा है।

प्राइम म्यूजिक, प्राइम वीडियो के साथ अमेजन Pay

अगर आप गानों के काफी बढ़े दिवाने हैं तो यह ऑफर आपके लिए काफी खास हो सकता है, क्योंकि कुल 500 अमेजन प्राइम म्यूजिक सब्सक्राइबर के पास इस सेल के दौरान 250 रुपये का अमेजन pay बेलेंस भी दिया जा रहा है। इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए ग्राहक को सिर्फ अपना पसंदीदा गाना/प्लेलिस्ट/एलबम को फेसबुक या ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना होगा।

बता दें, जो लोग प्राइम वीडियो की सालाना मेंबरशिप लेंगे और वे उसमें अपना पसंदीदा टीवी शो या मूवी देखेंगे, उन्हें 250 रुपये का अमेजन pay कैशबैक भी प्राप्त हो सकता है। ग्राहक अमेजन के जरिए अपना रीचार्ज और बिल पेमेंट करते हैं। जिससे 100 रुपये का कैशबैक पाया जा सकता है। साथ ही Yatra या BookMyShow पेमेंट करने पर 40 प्रतिशत का कैशबैक भी दिया जा रहा है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Amazon has organized another cell for its customers. In which customers are being given huge discounts and deals. Amazon has named its cell 'Amazon Digital'. Which started today and is only 24-hour walk. In this Amazon Amazon, the company is focusing more on digital products.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X