गूगल में सर्च करना पड़ा महंगा, लग गया 1 लाख का चूना

|

गूगल का इस्तेमाल आजकल हर इंसान करता है। आजकल ज्यादातर लोगों के पास गूगल इस्तेमाल करने की सुविधा है और जिनके पास नहीं है वो भी कहीं ना कहीं से जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल करते ही है। आज के जमाने में एक आम मोबाइल यूजर्स को किसी भी चीज की जरूरत हो तो वो गूगल में उसे सर्च करता है।

गूगल में सर्च करना पड़ा महंगा, लग गया 1 लाख का चूना

किसी को भी दुनिया के किसी भी सवाल का जवाब ढूंढना होता है तो वो सीधा गूगल में सर्च करता है। किसी को कुछ खाने के लिए मंगवाना हो, घर के लिए कोई समान मंगवाना हो, कहीं का लोकेशन जानना हो लगभग हर चीज का जवाब गूगल में आसानी से मिल जाता है। इसी वजह से लोग किसी इंसान से पूछने के बजाय सीधा गूगल में सर्च करते हैं।

यह भी पढ़ें:- अब गूगल का यह खास फीचर दिलाएगा आपका खोया हुआ स्मार्टफोनयह भी पढ़ें:- अब गूगल का यह खास फीचर दिलाएगा आपका खोया हुआ स्मार्टफोन

इसी तरह से गूगल में सर्च करना दिल्ली की एक महिला को काफी भारी पड़ गया। दिल्ली की सीमापुरी में रहने वाली एक महिला को गूगल में सर्च करने की वजह से एक लाख चूना लग गया। दरअसल, इस महिला के ई-वॉलेट कुछ समस्या हो रही थी। इसके लिए महिला ने ग्राहक सेवा सहायता यानि कस्टमर केयर का नंबर गूगल पर सर्च किया। गूगल से नंबर मिलने के बाद इस महिला ने कॉल पर मौजूद व्यक्ति को अपने बैंक की सभी डिटेल दे दी। इसके कुछ देर बाद ही महिला को पता चला कि उसके बैंक से 1 लाख रुपए गायब हो चुके हैं। आपको बता दें कि इस घटना का खुलासा The Better India की एक रिपोर्ट में किया गया है।

यह भी पढ़ें:- अब गूगल ऑनलाइन करेगा आपकी सुरक्षायह भी पढ़ें:- अब गूगल ऑनलाइन करेगा आपकी सुरक्षा

इस घटना से सभी को सीख लेनी चाहिए। आजकल आम लोग किसी भी संस्था का नंबर ढंढने के लिए सीधा गूगल पर सर्च करते हैं। उन्हें जो नंबर मिलता है वो उसी पर पूरी तरह भरोसा कर लेते हैं। आपको बता दें कि काफी कम लोग यह जानते हैं कि गूगल अपने प्लेटफॉर्म पर कॉन्टेक्ट डिटेल्स को बदलने की अनुमति देता है। इस वजह से कई हैकर्स और स्कैमर किसी भी संस्था के नंबर को अपने नंबर से बदल देते हैं। जिसके बाद वो लोगों को ठग लेते हैं।

लिहाजा आप भी गूगल से मिली किसी भी संस्था के नंबर पर पूरी तरह भरोसा ना करें। उस नंबर पर अपनी किसी भी निजी जानकारी को बताने से पहले उस नंबर की अच्छे से जांच जरूर कर लें। इसके बाद भी कोई अगर आपके डेबिट या क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स मांगता है तो उसे कभी ना दें।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Searching in Google, a woman from Delhi was heavily involved. Due to a search of a woman living in the border area of Delhi, one lakh lime was found. Actually, this lady's e-wallet was having some problems. For this, the woman searched the customer care service on Google. Let us tell you the whole incident.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X